Posts

कैरियर मेला के दौरान छात्रों को किया गया जागरूक

Image
  सही दिशा में उचित प्रयास से मिलेगी सफलता - जिला विद्यालय निरीक्षक  स्टेट न्यूज इंडिया, महराजगंज  मिठौरा,  शासन के निर्देश पर राजकीय हाई स्कूल बरवा राजा में आगंतुक शिक्षक व  पदाधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए कैरियर मेला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक महाराजगंज प्रदीप कुमार शर्मा व विशिष्ट  अतिथि  राम दरस परियोजना निदेशक महाराजगंज, राहुल सागर खंड विकास अधिकारी मिठौरा, मेजर श्रीकांत प्रसाद, श्रीमती उर्मिला देवी ब्लॉक प्रमुख, व विद्यालय के प्रधान अध्यापक , सुरेंद्र प्रसाद, ऋतुशाल कनौजिया ग्राम प्रधान के  देख-रेख में विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य के बारे में उचित मार्गदर्शन किया गया एवं बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के योजनाओं व शिक्षा की जानकारी दी गई।  बागापार चौकी प्रभारी अनध कुमार छात्रों को संबोधित करते हुए सेना संबंधित भाति की जानकारी दी व इसके अतिरिक्त खंड राहुल सागर खंड विकास अधिकारी मिठौरा के विद्यार्थियों को सिविल सर्विस संबंधित करियर बनाने की उचित मार्गदर्शन किया । कार्य...

खेल के तीसरे दिन सभी ग्रुपों के खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम-खम

Image
हाउस इंचार्ज सतीश त्रिपाठी ,गंगा दुबे प्रदीप रौनियार व सीन्सी पीटर पूरे समय अपने अपने खिलाड़ियों का बढ़ाते रहे उत्साह खेल कॉर्डिनेटर एबी सर व वर्षा जायसवाल ने बच्चों के उत्साह की प्रशंसा की प्रधानाचार्य बैजू चेरियन,उपप्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह,ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे,मिडिल फ्लोर इंचार्ज धनंजय मिश्र, एपी जे अब्दुल कलाम ब्लॉक इंचार्ज मुन्ना पांडे,पी टी आई दीपू सर व सतीश सर व लाइब्रेरी इंचार्ज राजकुमार सिंह ने निष्पक्ष भाव से सभी खेल कराए संपन्न स्टेट न्यूज इंडिया, महराजगंज   सिसवा नगर पालिका परिषद स्थित सेंट जोसेफ स्कूल, सिसवा में खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार का माहौल उमंग और ऊर्जा से भरपूर था। सभी हाउसों के खिलाड़ियों ने अपनी अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। लड़कियों ने भी अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं। व्हाइट हाउस की खिलाड़ियों में अनामिका राव, अमृता चौहान, उज्जवल त्रिपाठी,गोदावरी सिंह, स्वरा त्रिपाठी और दिव्यांशी द्विवेदी का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा। खो-खो, कबड्डी, 100 मीटर रेस, बम ब्लास्ट ,200 मीटर रेस औ...

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त

Image
  स्टेट न्यूज इंडिया, महराजगंज  सिसवा बाजार सिसवा नगर पालिका परिषद स्थित सेंट जोसेफ स्कूल सिसवा के प्रांगण में आयोजित सीनियर ग्रुप कबड्डी प्रतियोगिता में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को 37-17 के बड़े अंतर से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में व्हाइट हाउस के खिलाड़ियों ने खेल के हर पहलू में अपनी दक्षता और कौशल का परिचय दिया। टीम के प्रमुख खिलाड़ी कविश राजा, कविश केडिया, नसीम, प्रिंस चौधरी, आयुष सिंह, आयुष दुबे, आदित्य चौधरी और ऋषिराज ने अपने खेल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी सामूहिक रणनीति, अनुशासन और आत्मविश्वास ने टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। उनके शानदार प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। मैच के बाद विद्यालय के चेयरमैन ओए जोसेफ,सह संचालक रीबीन जोसेफ, प्रधानाचार्य ,उपप्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह,व्हाइट हाउस के इंचार्ज सतीश तिवारी, अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र, मनीष श्रीवास्तव, अनूप रौनियार, स्नेहा श्रीवचन और श्रुति ने बच्चों को जीत की हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अव...

रामलीला के कुशल आयोजन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिन्दू कल्याण मंच को दिया गया शुभकामना संदेश

Image
  स्टेट न्यूज इंडिया,महराजगंज  सिसवा बाजार स्थानीय संगठन सिसवा बाज़ार जनपद महाराजगंज के हिन्दू कल्याण मंच को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा शुभकामना संदेश भेजा गया, इस शुभकामना संदेश में प्रधानमंत्री द्वारा हिन्दू कल्याण मंच के रामलीला महोत्सव के व्यवस्थित आयोजन की प्रशंसा करते हुए पूरे टीम को बधाई व भविष्य की शुभमनाएं दी गई है। इस अवसार पर मंच के अध्यक्ष प्रमोद मद्धेशिया ने बताया कि  प्रधानमंत्री जी का शुभकामना संदेश हमें प्राप्त हुआ, हम मंच द्वारा उनको आभार प्रकट करते हैं कि वो इतने व्यस्त रहते हुए भी हम सभी के लिए इतना कार्य करते है। साथ ही इस शुभकामना संदेश से हमारे टीम का उत्साह बढ़ गया है, आगे हिन्दू कल्याण मंच एक नए उत्साह के साथ बेहतर कार्य करेगा। हिन्दू कल्याण मंच बच्चों में सनातन संस्कृति को जागृत करने के साथ साथ हिन्दू एकता पर भी कार्य करेगा। मंच की इकाई गोरखपुर, महाराजगंज, सीतापुर जिले में गठित हो चुकी हैं आगे हम हिन्दू कल्याण मंच का विस्तार कर सनातन संस्कृति को बच्चों तक पहुंचाने के साथ हिन्दू एकता पर भी कार्य करेंगे।

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

Image
  स्टेट न्यूज इंडिया,महराजगंज  सिसवा बाजार  खेल मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है। यह न केवल शारीरिक विकास में सहायक है, बल्कि मानसिक और सामाजिक संतुलन भी प्रदान करता है। खेलों के माध्यम से बच्चे अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता, और आत्मविश्वास जैसे गुणों को विकसित करते हैं। सेंट जोसेफ सिसवा बाजार स्कूल में आयोजित खेल उत्सव इसका उत्तम उदाहरण है।खेल के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने खिलाड़ियों का चयन किया और व्हाइट हाउस, ग्रीन हाउस, सैफरॉन हाउस तथा ब्लू हाउस के बच्चों ने खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में शॉर्ट फूट, टग ऑफ वार, कैंडल रेस, कबड्डी, बैडमिंटन और फुटबॉल जैसे खेल शामिल थे। इन खेलों में बच्चों ने अपनी कुशलता और क्षमता का अद्भुत परिचय दिया। इस खेल उत्सव में व्हाइट हाउस का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा। उनके खिलाड़ियों ने न केवल टीम भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि खेलों में अनुशासन और जुझारूपन भी दिखाया। इस सफलता का श्रेय उनके कठोर परिश्रम और समर्पण को जाता है। सेंट जोसेफ स्कूल द्वारा आयोजित यह खेल उत्सव विद्यार्थियों के सर्वांगीण वि...

आरपीआईसी स्कूल सिसवा में आयोजित हुआ रोजगार मेला

Image
  स्टेट न्यूज इंडिया,महराजगंज  सिसवा बाजार जनपद महराजगंज के सिसवा नगर पालिका परिषद स्थित आरपीआईसी स्कूल मे रोजगार मेले का आयोजन रविवार को हुआ जिसमें सैकड़ों लोग रोजगार हेतु उपस्थित रहे। मेले में कई प्रकार की कंपनियां आई थी इन कंपनियों मे प्रमुख रूप से Asahi इंडिया लिमिटेड, टाटा इंडिया एक्टिव प्राइवेट लिमिटेड, मदरसोन्न, याज़की इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान ऑटो स्पेयर्स पार्ट, आर बी एल बैंक, ऑल इन वन कंसल्टेंसी तथा अन्य कई कम्पनियां आई थी ।  लगभग अस्सी लोगो की नियुक्ति की गई तथा कुछ को अतरिक्त राउंड इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। प्रारम्भ में चयनित होने वाले लोगों में विकाश चौधरी, दीपू कुमार कुशवाहा, निरंजन भारती, अनूप यादव, आजाद अंसारी, नवामी प्रजापति, संजय कुमार, आकाश कुमार गौण तथा अन्य लोग रहे । सभी आवेदकों ने सन्तुष्ट होकर खुशी जाहिर किए । क्रमबद्ध तरीके से आवेदकों के अनुभव तथा शिक्षा के अनुसार अलग अलग स्थानों पे बने चयन केंद्रों मे भेजकर चयन प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप से किया गया ।  चयन करने की प्रक्रिया में जिला समन्वयक अधिकारी अरविंद पाठक, हर्ष शुक्ला, पूजा शर्मा, गोवि...

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

Image
  स्टेट न्यूज इंडिया,कुशीनगर कुशीनगर,लक्ष्मीगंज। एस वी एन एकेडमी लक्ष्मीगंज कुशीनगर के मेधावी व कर्मठी छात्र/छात्राओं ने अपने अध्यापकों व अध्यापिकाओं के साथ शनिवार को एक शैक्षिक टूर के माध्यम से न केवल विभिन्न ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का आध्यात्मिक भ्रमण किया, बल्कि भारत और नेपाल की सांस्कृतिक धरोहर को भी नजदीक से समझते हुए इसे अपने जीवन में समाज कल्याण हेतु आत्मसात करने का संकल्प लिया । यह शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए एक अद्भुत,अनुकरणीय,ज्ञानवर्धक व समाजपरक अनुभव साबित हुआ, जिसमें उन्होंने न केवल अपना ज्ञानवर्धन किया बल्कि आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी अपने व्यक्तित्व को समृद्ध किया। बताते चले कि इस यात्रा की शुरुआत बिहार के प्राचीन माता मदनपुर स्थान से हुई, जो अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता के लिए प्रसिद्ध है। इसके पश्चात उन्होंने इको पार्क में प्राकृतिक विहंगम दृश्यों का अवलोकन कर अपनी भौतिक ऊर्जा  को बढ़ाते हुए कोलेश्वर झूले का आनंद लेने के बाद 800 वर्ष पुराने  कोलेश्वर मंदिर में कोलेश्वर भगवान का दर्शन किया। विदित रहे कि यह स्थान न केवल स्थापत्य कला...