आरपीआईसी स्कूल सिसवा में आयोजित हुआ रोजगार मेला
स्टेट न्यूज इंडिया,महराजगंज
सिसवा बाजार
जनपद महराजगंज के सिसवा नगर पालिका परिषद स्थित आरपीआईसी स्कूल मे रोजगार मेले का आयोजन रविवार को हुआ जिसमें सैकड़ों लोग रोजगार हेतु उपस्थित रहे। मेले में कई प्रकार की कंपनियां आई थी इन कंपनियों मे प्रमुख रूप से Asahi इंडिया लिमिटेड, टाटा इंडिया एक्टिव प्राइवेट लिमिटेड, मदरसोन्न, याज़की इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान ऑटो स्पेयर्स पार्ट, आर बी एल बैंक, ऑल इन वन कंसल्टेंसी तथा अन्य कई कम्पनियां आई थी ।
लगभग अस्सी लोगो की नियुक्ति की गई तथा कुछ को अतरिक्त राउंड इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। प्रारम्भ में चयनित होने वाले लोगों में विकाश चौधरी, दीपू कुमार कुशवाहा, निरंजन भारती, अनूप यादव, आजाद अंसारी, नवामी प्रजापति, संजय कुमार, आकाश कुमार गौण तथा अन्य लोग रहे । सभी आवेदकों ने सन्तुष्ट होकर खुशी जाहिर किए । क्रमबद्ध तरीके से आवेदकों के अनुभव तथा शिक्षा के अनुसार अलग अलग स्थानों पे बने चयन केंद्रों मे भेजकर चयन प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप से किया गया ।
चयन करने की प्रक्रिया में जिला समन्वयक अधिकारी अरविंद पाठक, हर्ष शुक्ला, पूजा शर्मा, गोविंद पांडेय, शैलेश शर्मा, सूर्या पांडेय तथा अन्य सदस्यगण रहे ।
सिसवा बाजार में स्थित आरपीआईसी विद्यालय ने यह आयोजन करवाया था जिसमें पूरी व्यवस्था विद्यालय परिसर के अंदर की गई थी । आयोजन में विद्यालय के संचालक डॉ पंकज तिवारी, धीरज तिवारी, देवेंद्र शुक्ला तथा अन्य अध्यापक भी उपस्थित थे । विद्यालय द्वारा बताया गया कि आने वाले समय में इस प्रकार के आयोजन जरूर करवाए जाएंगे । यह पहली बार रोजगार मेले का आयोजन था इसलिए अधिकांश लोगों को रोजगार मेले का अभिप्राय समझाना पद था था । अब इसे जब अगली बार करता जायेगा तो और भी वृहद स्वरूप मे अच्छे से कराया जाएगा ।