रामलीला के कुशल आयोजन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिन्दू कल्याण मंच को दिया गया शुभकामना संदेश
स्टेट न्यूज इंडिया,महराजगंज
सिसवा बाजार
स्थानीय संगठन सिसवा बाज़ार जनपद महाराजगंज के हिन्दू कल्याण मंच को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुभकामना संदेश भेजा गया, इस शुभकामना संदेश में प्रधानमंत्री द्वारा हिन्दू कल्याण मंच के रामलीला महोत्सव के व्यवस्थित आयोजन की प्रशंसा करते हुए पूरे टीम को बधाई व भविष्य की शुभमनाएं दी गई है। इस अवसार पर मंच के अध्यक्ष प्रमोद मद्धेशिया ने बताया कि प्रधानमंत्री जी का शुभकामना संदेश हमें प्राप्त हुआ, हम मंच द्वारा उनको आभार प्रकट करते हैं कि वो इतने व्यस्त रहते हुए भी हम सभी के लिए इतना कार्य करते है। साथ ही इस शुभकामना संदेश से हमारे टीम का उत्साह बढ़ गया है, आगे हिन्दू कल्याण मंच एक नए उत्साह के साथ बेहतर कार्य करेगा। हिन्दू कल्याण मंच बच्चों में सनातन संस्कृति को जागृत करने के साथ साथ हिन्दू एकता पर भी कार्य करेगा। मंच की इकाई गोरखपुर, महाराजगंज, सीतापुर जिले में गठित हो चुकी हैं आगे हम हिन्दू कल्याण मंच का विस्तार कर सनातन संस्कृति को बच्चों तक पहुंचाने के साथ हिन्दू एकता पर भी कार्य करेंगे।