एसवीएन एकेडमी के लक्ष्मीगंज के परिसर में धूमधाम से मनाई गई गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती
सत्य और अहिंसा के पथ पर चल कर गांधी जी ने देश को आजाद कराया -मदन गोविंद राव
स्टेट न्यूज इंडिया,कुशीनगर
लक्ष्मीगंज
जनपद कुशीनगर के लक्ष्मीगंज बाजार स्थित एसवीएन एकेडमी के परिसर में बुधवार को गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व विधायक मदन गोविंद राव ने कहा कि देश की आजादी में गांधी जी के आने के बाद आंदोलन की दिशा और दशा बदल गई। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गांधी जी ने देश में करो या मरो का और भारत छोड़ो आंदोलन का नारा दिया था। सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर गांधी जी ने देश को आजाद कराया था।
एस ओ रामकोला आंनद कुमार गुप्ता ने बताया कि बदलते परिवेश में सबको गांधी जी के सत्य और अहिंसा के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। प्रधानाचार्य कैप्टन अवधेश पाण्डेय ने कहा कि आज के समय में गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता है। रविंद्र कुमार त्रिपाठी ने दूसरे प्रधानमंत्री स्व.लालबहादुर शास्त्री के बारे मे बताया कि बचपन अभावों मे बीता और प्रधानमंत्री बनने के बाद भी शास्त्री जी सादा जीवन उच्च विचार के आदर्श का पालन करते रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश राव व संचालन सुशीला सिंह ने किया। स्कूल के डायरेक्टर ऋषिकेश पाण्डेय ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा, अमित श्रीवास्तव, अरुण सिंह, मधुसूदन पाण्डेय, फतेहबहादुर दूवे, पवन पांडेय, रविंद्र सिंह, , शिवम द्विवेदी, दुर्गेश यादव, रामदेव कुशवाहा, प्रेमचंद मद्धेशिया,रविंद्र चंद दूवे, गंगा शरण सिंह, राजेश कुशवाहा, प्रिंस यादव, अनामिका पांडेय व दिशा सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।