विजयादशमी पर शस्त्र पूजन कर मंच ने दिया बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश
स्टेट न्यूज इंडिया,महराजगंज
सिसवा बाजार
पूरे देश में आज विजयादशमी का त्यौहार मनाया जा रहा है, इस दिन पूजा में अस्त्र-शस्त्रों को सामने रखकर पूजा करने की परंपरा रामायण और महाभारत काल से चली आ रही है, आज इस परंपरा को निभाते हुए महाराजगंज जनपद के सिसवा बाज़ार में पंजीकृत धार्मिक संस्था हिंदू कल्याण मंच द्वारा श्री १००८ हनुमानगढ़ी मंदिर में मंच के सभी सदस्यों द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा शस्त्र पूजन किया गया lइस दौरान मंच के अध्यक्ष प्रमोद मद्धेशिया ने संबोधन में कहा कि मैं आप सभी को मंच की तरफ से विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां शास्त्रों और शस्त्रों दोनों की पूजा की जाती है. ऐसा लग सकता है कि लोहे और लकड़ी से बनी चीजों की पूजा करने का क्या औचित्य है? लेकिन वास्तव में, यह हमारी सनातन सांस्कृति परंपरा का प्रतीक है जिसमें हम किसी भी वस्तु का उपयोग करने से पहले और बाद में उसके प्रति आभार व्यक्त करते हैं, शस्त्र हिंदू समाज के शक्ति और शौर्य का प्रतिक है l
एस अवसर पर मंच के नितेश कुमार श्रीवास्तव, विकास जायसवाल, रवि यादव, रविराज जायसवाल, मोहन रौनीयार, श्याम दत्त पाण्डेय, दीपक जायसवाल, विवेक जायसवाल, सोनू जायसवाल, अशीष अग्रवाल व मंदीर कमेटी के पुस्कर निषाद, रामानन्द निषाद, राजन वर्मा समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे l