रोटरी क्लब द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 923 मरीजों ने लिया लाभ

 स्टेट न्यूज इंडिया,महराजगंज

फणींद्र कुमार मिश्र व अनिल जायसवाल

सिसवा बाजार



रोटरी क्लब निचलौल द्वारा  निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अवन्तिका मैरेज हाल सिसवा बाजार में शनिवार को  सम्पन हुआ । इसके अंतर्गत विशेषज्ञ डॉक्टर डॉक्टर फुकरान, डॉक्टर सुनील, डॉ पारुल, डॉ चंद्रशेखर, डॉ फैयाज, डॉ सोनम, डॉ नवीन, डॉ अमित तथा डॉ धनंजय उपस्थित थे ।



 इस आयोजन मे उपलब्ध विशेषज्ञ के रूप मे जनरल फिजिशियन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल एवं शिशु रोग, कान-नाक-गला एवं मुख रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग, नेत्र रोग, मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग, गैस्ट्रो, हृदय रोग, स्किन रोग, फिजियोथेरेपी, मूत्र रोग विशेषज्ञ तथा क्रिटिकल केयर से सम्बंधित डॉक्टर उपलब्ध थे । 



आयोजन मे निःशुल्क जॉच BP, शुगर, ECG, आंखों की जॉच, फिजिकल असेसमेंट, BMI, ब्लड ग्रुप जॉच एवं अन्य कई जांच किए गए । सहयोगी केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का विशेष योगदान रहा।



आयोजन मे 923 मरीजों का  अनुभवी डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क जाँच रोटरी क्लब के द्वारा कराया गया । आयोजन मे रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन मानवेन्द्र सिंह, अरुण पांडेय, पंकज तिवारी, ओ ए जोसेफ, विवेक चौरसिया, मुकेश जयसवाल, कृष्ण मुरारी सिंह, रजनीश केडिया, प्रभात सोनी, संजय गुप्ता, शम्भू नाथ, राजेन्द्र केसरी आदि रोटेरियन के अलावा अतिथि के रूप मे लाल जी सिंह,आईपीएल मैनेजर अवस्थी जी, अवधेश चौबे, विश्राम तिवारी, शिवजी सोनी एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे ।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त