अनिश्चित जगहों पर भी खुल जा रहा बूचड़खाना
स्टेट न्यूज इंडिया, महराजगंज/घुघली
जिला संवाददाता पल्टू मिश्रा
महराजगंज जनपद में देखने को अब एक अजीबोगरीब बड़े पैमानों पर देखने को मिल रहा बूचड़खाना की दुकान,जिसके अगल बगल में भयंकर गन्दगी का अंबार लगा रहता है।जिसके कारण प्रदूषित बीमारियों को उत्पन्न करने का कारण बना हुआ है।कही तो ऐसा नजर आता है कि ठीक पुराने प्राचीन देवस्थानो के निकट ही ग्राम सभाओं के मुख्य मार्गो पर ही अवैध मुर्गी,बकरी,मछली के बाजार बना दिए जा रहे हैं ।जिससे संस्कार को एक सामाजिक आघात पहुंचाया जा रहा है। एन एच 730 के संपर्क मार्ग से जुड़ा एक दरौली ग्राम पंचायत को जाता है जिस पर बहुत पुराना कोट का स्थान है ,जहां पर नगरवासी,क्षेत्रवासी दूरदराज से आकर लोग अपने मन्नतो को पूरा करने के लिए रोजन पूजा अर्चना किया करते हैं।ठीक उसी के पीछे चलने वाली सड़कों पर कई बूचड़ खानों को खोलकर अपना व्यवसाय बना लिया है।जिसपर शासन प्रशासन की नजर अब तक नहीं पड़ी ।