गौ माताके पूजन द्वारा युवाओंकों धर्म के साथ विज्ञान की जानकारी

स्टेट न्यूज इंडिया,गुजरात अंजार कच्छ

मुकेश बागपत



 आधुनिक युगमें गौ माताके पूजन द्वारा युवाओंकों धर्म के साथ विज्ञान की जानकारी प्रदान करने की गुजरात में एक मात्र जगह । अंजार कच्छ, अंजार शिणाय हाईवे पर आया हुआ श्री सदगुरू रायमलधाम आश्रम । 



हर वर्ष यहां गौ माता का पूजन किया जाता है,ये साल २१/६/२४ से २१/७/२४ तक स्कूल के विधार्थी ,गौ प्रेमी द्वारा हररोज पूजन ,अनुष्ठान का आयोजन किया गया  था , आश्रम में भागवत कथा के वक्ता ,गौ प्रेमी,सदगुरू श्री रायमलबापा धाम के ट्रस्टी श्री धनेश्वर महाराज जोशी पंडित आयोजित गुरु पूर्णिमा तक प्रतिदिन श्री  जितेंद्र जोषी,नीलेश राजगोर ,यज्ञशाला में  शास्त्री हरेश जोशी ,शास्त्री राहुल       मढवी द्वारा सम्पुटीत सतचंडी अनुष्ठान विद्वान पंडितो , पूजन, हवन, अनुष्ठान समापन हुआ। गौ शक्ति, योग, यज्ञ महोत्सव के अंतर्गत गौ माताका के साथ विज्ञान का महत्व, साथ ही साथ कांकरेज गाय और जर्सी गाय एवं दूसरे प्राणीयों का विडियो दिखाकर बच्चों को समझाया गया । वर्तमान समय में प्रतीदिन आदिपुर, गांधीधाम, अंजार से अलग अलग स्कूल के आचार्य, शिक्षकगण, ट्रस्टी सभी के सहयोग से विद्यार्थी बड़ी उत्साह से इस गौमाता महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया । 


अभी तक अलग-अलग स्कूलों से लगभग 2000 से ज्यादा गौ भक्त विद्यार्थियोंने गौ पूजन का लाभ प्राप्त किया ,इफको उदय नगर गांधीधाम  जयश्री पंड्या ,महिला सत्संग मंडल,माधापार कच्छ से ब्रह्म समाज उषाबेन महिला सत्संग मंडल , अंजार स्थित स्मार्ट किड्स,शैशव स्कूल के को ऑर्डिनेटर चिंटू गोर ,सेंटर इंचार्ज  तृप्ति सोनी, शिक्षिका श्रद्धा उपाध्याय ,कश्मीरा राजगोर ,रीटा भट्ट, शैशव के  कार्यकारी अध्यक्ष अंकिता जोशी,चावड़ा पल्लवी ,प्रजापति भावना , पंड्या बंसी , समर्थ भारत गर्भ विज्ञान एवं गर्भ संस्करण केंद्र गांधीधाम के संचालक भारतीबेन धोकाई २३ गर्भवती बहनों के साथ गौ पूजन का लाभ प्राप्त किया 



,सुरभि गौ माता की सेवा में देवकरण आहीर जुड़े है, स्कूल के बच्चों को इस कार्यक्रम में सामिल करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थि गौ माता के महत्व को समझे, भारतीय गौवंश को बचाना, गौमाता के पंचगव्य जिसमें गौ मूत्र, यज्ञ हेतु कंडे, दूध, दही, घी की उपयोगिता के बारे में जागृति अभियान चलाना । 


स्कूल के बच्चों का समस्त आयोजन एवं गौ रक्षा का कार्यभार दीपक पटेल देख रहे हैं । ट्रस्टी श्री शिवराम महाराज ,नाराणभाई आहीर ,गौ प्रेमी दिनेश ठक्कर (अंजार) हितेश जोशी, ऐडवोकेट & नोटरी रचना जोशी ,(आदिपुर )का पूर्ण सहयोग मिल रहा है,भोजन की व्यवस्था श्रीरामभाई जोशी,राजू सथवारा ,भगीरथ जोशी ,किशन खांडेका संभाल रहे हैं । उपरोक्त जानकारी श्री सर्व जीव कल्याण ट्रस्ट के स्थापक मुकेश बापटजी द्वारा प्रदान की गई ।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त