सिसवा नगर पालिका में पहली बार मतदान करने आये युवक युवतियों में दिखा उत्साह
भीषण गर्मी में भी मतदान में जिले में अव्वल रहा सिसवा बाजार: 63.41% हुआ मतदान
राष्ट्र धर्म ध्वज
महराजगज/ सिसवा बाजार
ब्यूरो चीफ फणीन्द्र कुमार मिश्र, जिला संवाददाता अनिल जायसवाल, अमरेन्द्र मल्ल विशेन व योगेश्वर पाण्डेय की संयुक्त रिपोर्ट
लोकसभा निर्वाचन के सातवें व आखिरी चरण में 1 जून को हुए मतदान में युवाओं में खूब उत्साह देखने को मिला ।
सुबह 7 बजे से पहले ही युवा अपने अपने बूथ पर अपना वोट देने को आतुर रहे। सिसवा क्षेत्र के संस्कृत पाठशाला बूथ पर सुप्रसिद्ध गायक अमित अंजन, नवीन सिंह,जितेंद्र बहादुर सिंह इत्यादि लोग वोटिंग शुरू होने की प्रतीक्षा करते दिखे। वही हाल उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरपुरवा में भी दिखा।
प्राथमिक विद्यालय स्टेट चौक, जूनियर हाईस्कूल,प्राथमिक विद्यालय मिसकारी टोला में लोकसभा चुनाव के पर्व पर मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह रहा। 82 वर्षीय जितेंद्र कुमार मल्ल अपने पुत्र के साथ व 95 वर्षीय मन्ना लाल कलकतिया ने भी अपने पुत्र पवन के साथ मतदान स्थल पर जाकर मतदान किया। दोपहर तक के मतदान तक 47%,शाम 5 बजे तक 63.7% मतदान रहा।
◆16 वर्ष बाद काठमांडू से मतदान करने आये बागला दंपति
सिसवा निवासी अरुण बागला अपनी पत्नी मीरा बागला के साथ काठमांडू से अपना वोट देने आए, बताते चलें कि अरुण बागला विगत 16 वर्षों से काठमांडू में अपना व्यवसाय करते हैं।
◆पहली बार मतदान करने आए युवक व युवतियों क्या कहा?
लोकसभा चुनाव सिसवा क्षेत्र में पहली बार अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने आयी युवतियों से आनन्द पब्लिक ए पी स्टार न्यूज़ चैनल के जिला संवाददाता अनिल जायसवाल द्वारा पूछे गए सवालों के जबाब में बताया कि वे सब अपने मत के प्रयोग के बाद काफी उत्साहित हैं ,राष्ट्र की उन्नति, शिक्षा व्यवस्था,मेडिकल कॉलेज,सड़क, बिजली, पानी और सबसे प्रमुख युवाओं को रोजगार देने वाली सरकार बनाने की बात बतायीं। पहली बार मतदान करने आयी युवतियों में आस्था गुप्ता, अंजली रौनियार, वैष्णवी, खुशनुमा परवीन,मरजीना खातून,अनुष्का व आँचल मद्देशिया, याशिका व तान्या जायसवाल, उमा व राधा टिबड़ेवाल, अग्रिमा अग्रवाल, अनन्या केड़िया ने मतदान किया।