थोड़ी देर की तेज हवा और बारिश ने की भारी क्षति

 सिसवा बाजार में आयी अचानक तेज आंधी व बारिश से जनजीवन ठप

स्टेट न्यूज़ इंडिया

सिसवा बाजार

ब्यूरो चीफ अनिल जायसवाल के साथ जिला संवाददाता योगेश्वर उर्फ संजय पाण्डेय



    सिसवा बाजार में बृहस्पतिवार सायं काल 7:00 बजे आई तेज़ हवा और बारिश ने ख़ासी क्षति पहुचायी,महिला अस्पताल के रास्ते पर एक विशाल पेड़ जड़ समेत उखड़ कर सड़क पर गिर गया,सिसवा नगर पालिका परिषद स्थित वनस्पति माँ स्थान के ठीक सामने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाने वाली मार्ग पर उसी समय निचलौल की तरफ से आती एक ट्रक गिरते पेड़ से बचने के लिए अपने बाइं तरफ सड़क से बाहर की तरफ निकला।बदहवास ड्राइवर द्वारा सड़क के किनारे नाली के ऊपर ढले स्लैब के ऊपर से ट्रक निकालते समय स्लैब टूटने से ट्रक धंस गया।जिससे आवागमन थोड़ी देर तक बाधित रहा।नगर में सड़क के किनारे लगाए पेड़ और दुकानों पर लगे बोर्ड भी बड़ी संख्या में उखड़ कर सड़क पर गिरे नज़र आये।तेज़ हवा और बारिश से विद्युत आपूर्ति भी बाधित।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त