दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का हुआ शुप्रारम्भ

शोभायात्रा के उपरान्त श्री श्याम मंदिर में 2 दिवसीय भजन कीर्तन का शुभारंभ




स्टेट न्यूज़ इंडिया

महाराजगज/ सिसवा बाजार

जिला संवाददाता अनिल जायसवाल व कोठीभार संवाददाता अमरेन्द्र मल्ल(विशेन)



स्थानीय कस्बा सिसवा के श्रीश्याम मंदिर में 48वें श्रीश्याम महोत्सव का आयोजन शुक्रवार को श्री श्याम प्रभु की शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हो  गया है। कार्यक्रम की शुरुआत  शुक्रवार को निशान यात्रा के हुई।

        श्रीश्याम मंदिर प्रबन्ध कमेटी के धीरज सिंघानिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्याम मंदिर का 48 वां वार्षिकोत्सव व दो दिनों तक चलने वाले श्याम महोत्सव में 19 अप्रैल शुक्रवार को निशान यात्रा निकाली गयी । उसके बाद श्रीश्याम मंदिर में अखंड ज्योति के साथ भजन कीर्तन का शुभारंभ हुआ । 20अप्रैल को श्रीश्याम प्रभु को 56 भोग लगाने के बाद सवामणि चढ़ाई जाएगी। श्याम जागरण में सुप्रसिद्ध गायिका अधिष्ठा-अनुष्ठा,कोमल तिवारी,सुप्रा सलोनी , अंतराष्ट्रीय गायक अमित अंजन सहित क्षेत्रीय कलाकार अपने प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सराबोर करेंगे।



इस दौरान  मारवाड़ी युवा मंच,

श्री श्याम महिला मण्डल, संत कुमार जालान हरी भालोटिया, मंटू भालोटिया, गिरधारी केडिया, संदीप सिंघानियां, धीरज सिंघानियां, प्रह्लाद अग्रवाल, उमंग टिबड़ेवाल, बजरंगी अग्रवाल, लक्ष्मण तुलस्यान, जय प्रकाश भालोटिया, रोहित अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, रामु मित्तल, दिनेश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, मुकेश बंका, प्रेम लता सिंघानियां, उमा जालान, मीना बंका, छमता शर्मा, राधा सरावगी, प्रिया सिंघानियां, ज्योति सिंघानिया, प्रथम शर्मा सहित हजारों की संख्या में श्याम भक्त उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

कैरियर मेला के दौरान छात्रों को किया गया जागरूक

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त