एसवीएन एकेडमी परिवार का उद्देश्य ही है सेवा के साथ उत्तम शिक्षा देना- ऋषिकेश पाण्डेय
स्टेट न्यूज इंडिया,कुशीनगर
लक्ष्मीगंज
मार्ग दुर्घटना में खो चुके माता-पिता एवं बहन को सात वर्षीय फैशल आज अकेला है। उसके दादा दादी उसका लालन पालन करते है। माता पिता का छत्र छाया नही रहने पर परिवार का भी माली हालत ठीक नही है। फैशल के शिक्षा के लिए लक्ष्मीगंज बाजार स्थित एसवीएन एकेडमी आगे आया। विद्यालय के डायरेक्टर ऋषिकेश पाण्डेय बताते है कि विद्यालय परिवार ने उस समय ही निर्णय लिया था की फैशल को शिक्षा प्राप्त करने में जितना भी खर्च आएगा। सभी खर्चे को विद्यालय परिवार एक अभिभावक के रुप में करेगा। समाज का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए विद्यालय दृढ़ संकल्पित है। लागातार विगत दो वर्षों से फैशल के समस्त खर्चे को विद्यालय परिवार वहन करता है एवं भविष्य में फैशल जहां तक शिक्षा अर्जित करेगा सभी खर्चे एसवीएन एकेडमी परिवार उठायेगा। अप्रैल माह में नया सत्र शुरू हुआ है इसी बात को चरितार्थ करते हुए एसवीएन एकेडमी के वाइस प्रिंसिपल राजकुमार वर्मा द्वारा विद्यालय परिवार की ओर से इस वर्ष भी बुक्स कॉपी यूनिफार्म एवं पठन पाठन की सभी वस्तुएं बच्चें को उसके दादा जी के साथ उपलब्ध कराई गयी।