सेंट जोसेफ स्कूल सिसवा में मेडल व सर्टिफिकेट पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे
स्टेट न्यूज इंडिया,महराजगंज
जिला संवाददाता अनिल जायसवाल व शत्रुघ्न मिश्र
सिसवा बाजार
जनपद महाराजगंज के सिसवा नगर पालिका परिषद के स्थानीय विद्यालय सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 1 से 8 तथा 9 और 11 के सभी वर्ग के ऐसे विद्यार्थियों को जो कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाए हैं ,मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।
इस एकेडमिक पुरस्कार के साथ ही जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति पूरे वर्ष में सबसे अधिक रही उन विद्यार्थियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।बताते चलें कि इस वार्षिक पुरस्कार सम्मान 2023-24 का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर ओए जोसेफ,प्रबंधक विंसी जोसेफ,प्रधानाचार्य बैजू चेरियन,उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह, ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे, मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडे ,टीचर सेक्रेटरी धनंजय कुमार मिश्र व अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती मां की पूजा ,बंदना तथा अर्चना से हुआ ।पुरस्कार वितरण सर्वप्रथम छोटे कक्षाओं के बच्चों से शुरू होकर कक्षा 11 को दिया गया।
इस अवसर पर फिजिकल अध्यापक दीपू सर, अनिल पांडेय,संजय वर्मा,ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र ,राधेश्याम,संजीव सर,अवनीश मिश्र,पीयूष त्रिपाठी,अजीत बारीक, पुंडरीक गुप्ता, फणींद्र मिश्र,सतीश त्रिपाठी,दीप्ति बारीक,गंगा दुबे,संतोष तिवारी,अनूप रौनियार,राजकुमार सिंह, ए बी सर,सिंसी पीटर, विनसी चाको,प्रदीप रौनियर,स्नेहा,वीरेंद्र त्रिपाठी,भुआल गुप्ता,ललितेश गुप्ता,अशोक पांडेय ,ओम प्रकाश वर्मा ,रंजना तिवारी, पूर्णिमा शाही,रमा श्रीवास्तव, शिजा बैजू,संजय गुप्ता,तमजीद अली,मनोज सर, पी के सर,वर्षा जायसवाल,नितेश श्रीवास्तव,नमिता मिश्रा ,अमृता पाठक व बेचई प्रसाद सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाये ,परिचायक गण व धैर्यसील विद्यार्थी गण मौजूद रहे।