नूतन वर्ष पर हिन्दू कल्याण मंच द्वारा आयोजित की गई गौ-पूजा
गौ- पूजन व सुन्दरकांड पाठ के साथ हुआ नव वर्ष का आगाज
स्टेट न्यूज इंडिया,महराजगंज
सिसवा बाजार
महाराजगंज जनपद के नगरपालिका परिषद सिसवा बाजार में हिन्दू कल्याण मंच द्वारा भारतीय नव वर्ष (विक्रम संवत २०८१) सुंदरकाण्ड पाठ, द्वीप यज्ञ एवम् गौ-पूजन कार्यक्रम का आयोजन श्री कृष्ण गौशाला, सिसवा बाजार में किया गया ।
इस आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिजेश जायसवाल एवम् राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक ऋषि जी भाई साहब बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री राम के पूजन व आरती से की गई उसके बाद गौ-माता की पूजन एवम् आरती कर के द्वीप प्रज्वलन किया गया। इस बाबत अध्यक्ष प्रमोद मद्धेशिया ने कहा ही मंच प्रत्येक वर्ष भारतीय नव वर्ष (विक्रम संवत) को श्री कृष्ण गौशाला में गौ पूजन कर के मनाता है, हम सभी को इस नव वर्ष को मनाना चाहिए।
इस नव वर्ष के समय से ऋतुओं और प्रकृति में परिवर्तन भी आरंभ होता है, इसी पवित्र मास की नवमी तिथि को प्रभु श्रीराम का भी जन्म हुआ था इसलिए चैत्र का महीना परमफलदायी माना गया है। इस नववर्ष, को 'विक्रम संवत्' भी कहा जाता है, मान्यता है कि इस तिथि पर ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। यही वजह है कि इस दिन से विक्रम संवत के नूतन वर्ष की शुरुआत मानी जाती है।
इस कार्यक्रम में संघ के नगर प्रचारक सौरभ,आशुतोष भलोटिया ,विकास जायसवाल, रविराज जायसवाल, नितेश श्रीवास्तव, दीपक जायसवाल, श्याम दत्त पाण्डेय, विवेक जायसवाल, अंकित लाठ, सुनील रौनियार, मोहन रौनियार, अमित पूरी व जय हिन्द गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।