एस वी एन एकेडमी लक्ष्मीगंज के नन्हे वैज्ञानिकों की प्रतिभाओ पर लोग हुए चकित, बाल वैज्ञानिकों ने जीवनपयोगी मॉडलों का किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

 



स्टेट न्यूज इंडिया,कुशीनगर

लक्ष्मीगंज

फणींद्र कुमार मिश्र व अनिल जायसवाल

आधुनिक युग विज्ञान का युग है, हमारी आंखें जहां तक भी देख सकती हैं हमें विज्ञान ही दिखाई देता है । यह विज्ञान ही है जिसने लोगों के मन से अंधविश्वास को हटा दिया है क्योंकि यह सत्यापित तथ्यों, सिद्धांतों और नियमों पर आधारित है जिसका उद्देश्य छात्रों में जिज्ञासा, वैज्ञानिक स्वभाव और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है।विज्ञान में सभी गतिविधियाँ एक विशिष्ट उद्देश्य से की जाती हैं जो विश्वसनीय और वैध तरीकों से साक्ष्य को एकत्र कर  विभिन्न आयामो को नियंत्रित करके सभी को सत्य समर्पित करती है।


छात्रों द्वारा किए गए वैज्ञानिक नवाचारों, विचारों और परियोजनाओं को प्रस्तुत करने के लिए ही  विज्ञान प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है। विज्ञान प्रदर्शनी के इसी क्रम में जनपद कुशीनगर के लक्ष्मीगंज स्थित एस वी एन एकेडमी  मे विद्यालय के डायरेक्टर ऋषिकेश पांडे के निर्देशन में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया।


इस विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के नन्हे वैज्ञानिकों ने 100 से भी अधिक मॉडल बनाया था जिसकी रियल लाइफ में बहुत ही अहम भूमिका है। विज्ञान प्रदर्शनी में मेडिकल हेल्थ हेल्प, राकेट, इलेक्ट्रिक ट्रेन, एयर पोलूशन, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, रेनबो, सोलर हाउस, वोल्कानो , न्यूटन डिस्क,मॉडर्न रेलवे टिकट घर, रोटेशन ऑफ डे टु नाइट, मंकी गन, होलोग्राम, हाइड्रो इलेक्ट्रिक जनरेटर, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, लाइफ साइकिल ऑफ स्टार, सोलर टाउन, स्ट्रक्चर ऑफ हार्ट, मॉडल ऑफ हीमोडायलिसिस, हाइड्रोलिक ब्रिज, कंसीक्वेंसेस ऑफ ग्लोबल वार्मिंग, लाई फाई, फ्री एनर्जी सोर्स, वाटर साइकिल ,डिफरेंट टाइप आफ सॉयल इन इंडिया ,इलेक्ट्रोप्लाटिंग रोडवेज सेफ्टी लाइट ,नेशनल पार्क इन इंडिया, अर्थक्वेक, अलार्म व पेरीलीस्कोप सहित तमाम अन्य मॉडल नन्हे वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए थे। सभी विद्यार्थी अपने द्वारा बनाए गए मॉडलों के बारे में आए हुए अतिथियों को रियल लाइफ एप्लीकेशन के साथ अच्छे ढंग से समझा रहे थे।  रामकोला के पूर्व विधायक मदन गोविंद राव  ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया व बच्चों को प्रोत्साहित किया , इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर ऋषिकेश पांडेय, उप प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा, अतिथि फणींद्र कुमार मिश्र,महेश राव,हेमंत सिंह, अमित श्रीवास्तव,मधुसूदन मिश्र,शिक्षिका श्रीमती सुशीला सिंह, रेनू राय, सुनील प्रजापति, विपिन कुशवाहा,विनय पांडेय,सुशीला यादव,प्रिया गुप्ता, दिशा सिंह, शिप्रा मिश्रा,अनामिका पांडेय,संध्या यादव,गुंजा,आराधना पांडेय,संध्या चौरसिया,इंदिरा,विजय यादव,रामप्रवेश आदि लोग उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त