सेंट जोसेफ्स स्कूल सिसवा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हुआ बिदाई समारोह का आयोजन
सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन
जनपद महराजगंज के सिसवा नगर पालिका परिषद के स्थानीय विद्यालय सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन ओ ०ए० जोसफ,प्रबंधक बिन्सी जोसेफ,प्रधानानाचार्य बैजू चेरियन,शिवेंद्र सिंह,अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र,ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे,मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडेय,टीचर सेक्रेटरी धनंजय मिश्र,सिनसी पीटर, ए बी सर व कक्षा 12 के सभी विद्यार्थियों ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस बाबत चेयरमैन जोसेफ ने कहा कि आज खुशी और दुख दोनों का दिन है। जहां एक ओर स्कूल को छोड़ने का दुख है तो वहीं दूसरी ओर संसार में नया कदम बढ़ाने की पुरजोर कोशिश की खुशी भी है ।
उज्जवल जीवन में बेहतर और प्रभावशाली पदों को प्राप्त करने के लिए अपनों से दूर रहकर कैरियर बनाना ही जीवन का उद्देश्य है। हम बचपन से जिस संस्थान के साथ जुड़े हैं और बड़े हुए हैं, जब उनके साथ का आखिरी दिन आता है तो सभी की आंखें नम होना जायज है, पर विदाई समारोह का दिन हम जीवन में कभी नहीं भूल पाते हैं।इस बाबत फणीन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि विद्यार्थियों को रचनात्मक व सृजनात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए, क्योंकि देश व समाज को विकास के पथ पर आगे ले जाने की जिम्मेदारी इन विद्यार्थियों के कंधो पर ही होती है। गमगीन माहौल को खुशनुमा करने के लिए जूनियर विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए जिसने सबका मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बैजू चेरियन ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह आयोजन खुशी और उदासी, उच्च और निम्न दोनों तरह की विभिन्न भावनाओं का एक सम्मेलन होता है जिसे आत्मसात करना जरूरी है। सभी विद्यार्थियों ने अपने सपने को पूरा करने के लिए कुछ प्रेरणादायक सबको के साथ संकल्प लिया।कार्यक्रम का संचालन सृजन मिश्र,आराध्या सिंह, सर्वेष्ठा पांडे व एविनो बैजू ने किया।
इस अवसर पर ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र , राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद,संजीव सर, फणींद्र मिश्र,अनिल पांडे,अवनीश मिश्र,पीयूष त्रिपाठी,पुंडरीक गुप्ता, सतीश त्रिपाठी, दीप्ति बारीक,गंगा दुबे,संतोष तिवारी,राजकुमार सिंह,प्रदीप रौनियर,स्नेहा,वीरेंद्र त्रिपाठी,भुआल गुप्ता,ललितेश गुप्ता,अशोक पांडेय,अनूप रौनियार ,ओम प्रकाश वर्मा ,रंजना तिवारी, पूर्णिमा शाही,रमा श्रीवास्तव, पूर्णिमा शाही, संजय गुप्ता,तमजीद अली,मनोज सर, पी के सर,वर्षा जायसवाल,रचना जायसवाल,नितेश श्रीवास्तव व बेचई प्रसाद सहित विद्यालय के सभी समस्त शिक्षक, शिक्षिकाये ,परिचायक गण व धैर्यसील विद्यार्थी गण मौजूद रहे।