सेंट जोसेफ स्कूल सिसवा के कॉमर्स के विद्यार्थियों ने छोटे बच्चों में बांटा स्कूल बैग
स्टेट न्यूज इंडिया,महाराजगंज
सिसवा बाजार
ब्यूरो चीफ फणींद्र कुमार मिश्र व जिला संवाददाता अनिल जायसवाल
सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा बाजार के कॉमर्स के विद्यार्थियों ने अपनी कमाई से सिसवा बाजार के स्टेट चौक स्थित प्राइमरी स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चो में 44 बैग वितरित किया।इस बाबत उन्होंने सभी उपस्थित 150 बच्चो को चाकलेट खिलाकर अच्छे ढंग से पढ़ने की प्रेरणा भी दी।
बताते चले कि सिसवा बाजार के सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कॉमर्स के बच्चों द्वारा स्कूल में वार्षिक उत्सव के अवसर पर "कॉमर्स फेस्ट" का आयोजन किया गया था। इस फेस्ट में कॉमर्स के बच्चों को 3 ग्रुप में बाटा गया था, इस ग्रुप का नाम बच्चों द्वारा फूड हब, देशी ढाबा एवम् फूड ग्रिल रखा गया था। इन सभी ग्रुपों द्वारा फुल्की, सैंडविच, भेलपूरी व अन्य चीजों का स्टाल लगाया गया था तथा इससे जो भी लाभ हुआ बच्चों द्वारा इस पैसे से प्राथमिक विद्यालय में स्कूल बैग एवम् चॉकलेट बांटा गया।स्कूल के बच्चे बैग पाकर काफ़ी खुश थे। इस बाबत स्कूल की प्रधानाचार्या ने कहा कि मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि ये कॉमर्स के विद्यार्थी अपनी कमाई से अपने छोटे भाइयों को स्कूल बैग दे रहे हैं ऐसे में निश्चित रूप से यह इन विद्यार्थियों के सकारात्मक सोचे की उपज है और एक दिन ये वाणिज्य के विद्यार्थी इस क्षेत्र ही नही बल्कि देश का नाम रोशन करेंगे।
इस कॉमर्स फेस्ट में भाग लेने वालों में आकांक्षा विश्वकर्मा, आराध्या सिंह, आनंद गुप्ता,अर्पिता चौधरी, आशुतोष सिंह, आयुष प्रताप सिंह, मुकुंद अग्रवाल, शिवम जायसवाल, शिवांगिनी सिंह, श्वेता मिश्रा, सिद्धि जायसवाल, सृजन मिश्रा, तान्या वर्मा, जुनैद अंसारी, अदिति जायसवाल, अभ्युदय शाही, विनीत, यश, उत्कर्ष व तान्या के नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं।
इस दौरान सेंट जोसेफ स्कूल के डॉयरेक्टर ओए जोसेफ,प्रबंधक बिन्सी जोसेफ,प्रधानाचार्य बैजू चेरियन व कॉमर्स के प्रवक्ता नितेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।