भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में एस वी एन एकेडमी के बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा


स्टेट न्यूज इंडिया,कुशीनगर



लक्ष्मीगंज 

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार द्वारा भारतीय संस्कृति को परिचित कराने के लिए एक उत्कृष्ट योगदान दिया जा रहा है जिसमें सम्पूर्ण भारत में  परीक्षा कराई गई थी। 



एस वी एन एकेडमी लक्ष्मीगंज के बच्चों ने  ब्लॉक स्तर के भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अंश कुमार सिंह कक्षा 8 से  उत्कृष्ट स्थान , व करन कन्नौजिया कक्षा 6 से श्रेष्ठ श्रेणी में अंक प्राप्त किया। विद्यालय परिवार इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। इस अवसर पर विद्यालय के डॉयरेक्टर  ऋषिकेश पांडेय ने बच्चो को इस परीक्षा से ज्ञान प्राप्त करने व पुनः बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त