सेंट जोसेफ्स स्कूल सिसवा में वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन

 


स्टेट न्यूज इंडिया,महाराजगंज

जिला संवाददाता अनिल जायसवाल व तहसील प्रभारी संजय अग्रवाल

सिसवा बाजार

सेंट जोसेफ्स  स्कूल सिसवा बाजार महराजगंज का वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही धूम धाम एवं हर्षोल्लास के साथ गुरुवार को मनाया गया।



 सर्वप्रथम विद्यालय के डॉयरेक्टर ओ०ए जोसेफ,प्रबंधक बिन्सी जोसेफ मुख्य अतिथि मानवेंद्र सिंह व प्रधानानाचार्य बैजू चेरियन ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।



इसके बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक एवं उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो अपनी संस्कृति से जुड़े रहने तथा समाज में आगे बढ़ने के लिए था। 



बच्चों की प्रस्तुति से विद्यालय में आये अतिथिगण सिसवा चेयर मैन शकुन्तला जायसवाल,सेंट जोसेफ स्कूल चेयर मैन सी जे थामस,लीली थामस,पहल के अध्यक्ष अवधेश चौबे,शिवम चौबे, सोनू तिवारी,निचलौल सेंट जोसफ स्कूल प्रबंधकरेजी सर,एडवोकेट,मनोज केसरी, आर पी आई सी प्रबंधक डा०पंकज तिवारी,विवेक चौरसिया,आर बी दास,सहदेव पांडे, स्टर्लिंग स्कूल चेयरमैन एन बी पाल,लालजी सिंह एवं अभिभावक गण मंत्र मुग्ध हो गए तथा पूरा पांडाल लगातार तालियों से गूंजता रहा।


विदित रहे इस समारोह में छोटे-छोटे बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। रंग-बिरंगे कपड़ों में स्कूल पहुंचे बच्चों के डांस को देखकर उसके अभिभावक भी झूमने को मजबूर हो गए।इस बाबत स्कूल के डायरेक्टर ओए जोसेफ व अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के मन में सबके सामने परफॉर्म करने के डर को निकालना है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अतिथियों,स्कूल के शिक्षको और अभिभावको का भी आभार जताया।

कार्यक्रम का सफल संचालन रिया वर्मा,शर्मिष्ठा चौबे,गार्गी, सर्वक्षेष्टा पांडे अंकिता सिंह,श्वेता चौधरी,नम्रता शुक्ला व स्वरा त्रिपाठी ने किया।

इस अवसर पर शिवेंद्र सिंह,धनजय मिश्र,मुन्ना पांडे, फणींद्र कुमार मिश्र,प्रेमसागर चौबे,ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र , राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद,संजीव सर,अवनीश मिश्र,पीयूष त्रिपाठी,पुंडरीक गुप्ता,सतीश त्रिपाठी,दीप्ति बारीक,गंगा दुबे,संतोष तिवारी,राजकुमार सिंह, ए बी सर,सिंसी पीटर, विनसी चाको,प्रदीप रौनियर,स्नेहा,वीरेंद्र त्रिपाठी,भुआल गुप्ता,ललितेश गुप्ता,अशोक पांडेय ,ओम प्रकाश वर्मा ,रंजना तिवारी, पूर्णिमा शाही,रमा श्रीवास्तव, संजय गुप्ता,तमजीद अली,मनोज सर, पी के सर,वर्षा जायसवाल,रचना जायसवाल,नितेश श्रीवास्तव व बेचई प्रसाद सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाये ,परिचायक गण ,मीडिया बंधु व धैर्यसील विद्यार्थी गण मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त