नौतनवा के मां बनैलिया देवी का 34वां शोभा यात्रा भव्य स्वरूप से निकाला

हजारों की संख्या में माता के भक्त जुलूस में हुए सम्मिलित



विधायक ऋषि त्रिपाठी ने बुलडोजर पर चढ़कर जुलूस पर की पुष्पों की वर्षा




सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता स्थानीय समाजसेवी, दुकानदार इस जुलूस में हुए सम्मिलित



आनंद पब्लिक समाचार,नौतनवां

(उप संपादक ठाकुर सोनी की कलम से)


       महाराजगंज जनपद के नौतनवा कस्बा में स्थित मां बनेलिया का शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुआ जो बहुत ही भव्य रहा। पूरे नगर में भ्रमण करते हुए यह शोभायात्रा पुनः मंदिर पर जाकर समाप्त हुआ। 

मां बनैलिया के स्थापना दिवस के अवसर पर मनाया जाता है यह शोभा यात्रा



   इस शोभायात्रा में बच्चे बूढ़े महिलाएं और पुरुष पूरे मनोयोग से सम्मिलित हुए और पैदल चलकर पूरे शोभा यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज की। 

34 वर्ष पूर्व मंदिर के तत्कालीन पुजारी काशीनाथ ने माता की प्रतिमा स्थापित किया था



        इस शोभायात्रा में सभी देवी देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहा, इन झांकियों में नंदी पर सवार भगवान शंकर माता पार्वती, सीता राम, राधा कृष्ण, नौ देवियों की झांकी के साथ-साथ भगवान विश्वकर्मा की भी झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। 

        आपको बताते चलें कि महाराजगंज जनपद के नगर नौतनवा में मन बनैलिया का बहुत ही पुराना मंदिर है, जिसको 34 वर्ष पूर्व मंदिर के तत्कालीन पुजारी बाबा काशी दास की अगवाई में मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू हुआ और इस समय माता की नई प्रतिमा का अनावरण भी किया गया, जो एक जुलूस के शक्ल में मंदिर में माता की प्रतिमा स्थापित हुआ हुआ। तभी से आज तक यह सिलसिला अनवरत जारी है। 

दर्जनों की संख्या में मनमोहक झांकियां शोभायात्रा में हुई सम्मिलित



      आस्था का केंद्र मां बनैलिया में नगर के सभी जनमानस सहित अन्य क्षेत्रीय लोगों का विशेष सहयोग रहता है इसी सहयोग से मंदिर दिनों दिन विस्तार और भव्य रूप ले रहा है। 

        मंदिर की संरक्षक पूर्व विधायक मुन्ना सिंह के देखरेख में मंदिर का एक प्रतिनिधिमंडल का चुनाव होता है, चुनी हुई कमेटी हर वर्ष अपनी जिम्मेदारी लेते हुए मंदिर की कार्यों को संपन्न करता है।

विश्वकर्मा समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर इस जुलूस में अपनी हिस्सेदारी निभाई



विश्वकर्मा समाज भी विगत कई वर्षों से मां बनैलिया के  शोभायात्रा में अपने झांकी के साथ सम्मिलित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं और मां का आशीर्वाद ग्रहण करते हैं। 

            मां बनैलिया के मंदिर प्रांगण में भगवान विश्वकर्मा जी का मंदिर निर्माण भी विश्वकर्मा समाज के लोगों ने काफी वर्ष पहले करवाया है और मंदिर से संबंधित तमाम समारोहों में अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करते हैं। 

        विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां बनैलिया के  शोभायात्रा में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

    पूरे नगर में शोभायात्रा के साथ शामिल रहने वाले विश्वकर्मा वंशियों में मुख्य रूप से सिंहबली विश्वकर्मा, रघुपति शर्मा, ठाकुर सोनी, अरविंद विश्वकर्मा, रोहन शर्मा, गोपाल शर्मा, राजेंद्र शर्मा, गौतम शर्मा, आलोक शर्मा श्रवण शर्मा रमेश विश्वकर्मा अंगद विश्वकर्मा एवं सदन शर्मा सम्मिलित रहे।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त