पातालिया हनुमानजी मंदिर में 1008 दिपक की महाआरती के साथ हुआ था रामलला का स्वागत
स्टेट न्यूज इंडिया
कच्छ गुजरात
रिपोर्ट मुकेश बापट
गुजरात राज्य के कच्छ जिल्ला गांधीधाम तालुका में गांव अंतरजाल- आदिपुर (कच्छ) स्थित पौराणिक श्री पातालिया हनुमानजी मंदिर में 1008 दिपक की महाआरती के साथ रामलला का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4:00 बजे राम धुन से हुई, जिसके बाद दिशाबेन आचार्य के मार्गदर्शन में तैयार किए गए बच्चों ने राम लक्ष्मण जानकी और हनुमानजी की वेशभूषा में दर्शकों का मन मोह लिया। । शाम छह बजे श्री संत श्री रामकरनदासजी बापू के कर कमलो से मंदिर परिसर में जय सनातन पुस्तक भंडार और जय सनातन पूजा भंडार का उद्घाटन किया गया। यह भंडार लोगों को सनातन धर्म की सभी पुस्तकें और सभी प्रकार की पूजा सामग्री उपलब्ध कराने के महान उद्देश्य से कार्य करेगा।
शाम 7:00 बजे 1008 दिपक की महाआरती के साथ रामलला का स्वागत किया गया. लोगों का उत्साह और उत्साह इतना था कि बड़ा परिसर भी छोटा पड़ गया. महाआरती के बाद लोगों ने गरबा की धुन पर नाचकर अपनी खुशी का इजहार किया. अंजार की प्यारी बच्ची निष्ठा सेवक ने अपनी सुंदर वाक्पटुता से लोगों को प्रभावित किया। इस अवसर पर निर्माता अभिनेता पृथ्वी सोनी द्वारा निर्मित की जा रही लघु फिल्म "अयोध्या के राम" का पोस्टर लॉन्च किया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम पतंजलि योग समिति कच्छ जिला टीम के प्रभारी श्री भरतभाई ठक्कर सहित योग शिक्षक जिग्नेश चावड़ा, गिरधर टांक, कांति उमरड़िया, अमृत सोनी, लक्ष्मण चेतनानी, जया थवानी, मीना खत्री, चंद्रिका ठक्कर सहित विभिन्न संगठनों के समन्वय द्वारा आयोजित किया गया था। ,
जेवीसी ट्रस्ट के संस्थापक और अध्यक्ष एडवोकेट पारुल बेन सोनी, श्री परशुराम इंटरनेशनल गांधीधाम शहर अध्यक्ष एडवोकेट रचना जोशी के साथ चंद्रिका आचार्य, हिना व्यास, , दीप्ति व्यास ,निष्ठा सेवक , श्री सर्व जीव कल्याण ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री मुकेश बापट ,मनीषा बापट, अवधेश कुमार,हेतल उत्सव ठक्कर ,मिहिर ठक्कर , भाविसा ठक्कर , समस्त ब्रह्म समाज गांधीधाम तालुका प्रमुख भावेश मढवी,राजू सुरानी,सतीश मोता, पंकज भटाचार्य ,नेहा गोर आदि जुडे। पातालिया मंदिर के ट्रस्टी श्री शंभूभाई मयत्राऔर रमेशभाई आहिर ने उत्कृष्ट सहयोग प्रदान किया। संपूर्ण कार्यक्रम में संगीत का संचालन श्री राजू उत्सव एवं म्यूजिकल पार्टी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अंतरजाल के नगरवासी, विभिन्न संस्थाएं, स्कूल, कॉलेज एवं आदिपुर के सभी राम प्रेमी भक्त उपस्थित थे।