समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित है सरकार- शकुंतला जायसवाल

समाज की तमाम गरीब एवं मध्यम परिवार के लोग इसका लाभ प्राप्त कर रहे हैं




स्टेट न्यूज़ इंडिया

सिसवा बाजार

ब्यूरो चीफ फणींद्र मिश्र व जिला संवाददाता अनिल जायसवाल


मोदी सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृत संकल्पित है। जिसके तहत विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी को लाभान्वित करने के प्रयास में केंद्र सरकार जुटी हुई है। यह बातें शुक्रवार को सिसवा रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल एवं उनके प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा।

        उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कटिबंध है। समाज की तमाम गरीब एवं मध्यम परिवार के लोग इसका लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इन सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए यह विकसित संकल्प यात्रा आयोजित किये जा रहे हैं जिससे योजनाओं की जानकारी लाभ से वंचित लोगों तक पहुंच सके।

   इस बावत मंच पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि देश के सभी गरीब परिवारों को मुफ्त उजाला योजना के तहत गैस कनेक्शन, आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रु.तक मुफ्त इलाज, मुफ्त राशन आदि देने का कार्य सरकार ने किया है। 

         कार्यक्रम में नगर पालिका सिसवा अध्यक्षा एवं उनके प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राओं ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण से संबंधित झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर उपस्थित जनों को मंत्र मुक्त कर दिया। कार्यक्रम स्थल पर सरकारी योजनाओं की जानकारी बैनर एवं स्टॉल लगाकर लोगों को दी गई। बाल विकास परियोजना के तहत गोद भराई  भी की गई। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र गुप्ता ने अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ देकर  स्वागत किया। कार्यक्रम को कन्हैया प्रसाद,  दीनानाथ सिंह, नागेंद्र मल्ल, रामेश्वर जायसवाल, धर्मनाथ खरवार , दीपक चौधरी ,अभिमन्यु चौरसिया, अश्वनी रौनियार ,गणेश खरवार, आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिरोमणि दुबे ने किया। 

   इस दौरान बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर मीनाक्षी, मुन्ना गौण ,विनोद गुप्ता, राजन चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त