अयोध्या में भजन प्रस्तुत करेंगे अमित अंजन आया बुलावा

बाल्य काल से ही अमित अंजन आरएसएस के सिद्धान्तों से प्रभावित रहे



स्टेट न्यूज़ इंडिया, सिसवा बाजार/ महराजगंज

जिला संवाददाता अनिल जायसवाल की रिपोर्ट

श्रीधाम अयोध्या में चल रहें प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुप्रसिद्ध गायक अमित अंजन व उनके दल को निमंत्रण मिला है। यह निमंत्रण संस्कृति विभाग ने भेजा है । अयोध्या प्रभु राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बुलाये जाने पर अमित अंजन ने कहा कि ये क्षण उनके जीवन का अत्यंत अनमोल क्षण होगा जब वो अयोध्या में अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे, अमित अंजन ने ये बताया कि ये क्षण विशेष इसलिए भी है क्यों कि राम मंदिर आंदोलन के समय भी उन्होंने जय श्री राम लिखा हुआ ईट ले कर घर घर सहयोग मांगने का कार्य किया था। बाल्य काल से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ कर राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे।


          आरएसएस के कार्यक्रम में पुरस्कृत अमित अंजन 

आज आराध्य प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बन के तैयार है ,इतने सालों बाद प्राण प्रतिष्ठा समारोह में निमंत्रण आना एक तरफ भावुक भी करता है और उत्साह भी भरता है, हाल ही में उनके द्वारा गाया जब जब भगवा लहराता है काफ़ी लोकप्रिय हो रहा है, अमित अंजन अपने साथ 11 सदस्यों की टीम ले कर आगामी 20 जनवरी को अयोध्या धाम के श्री राम सांस्कृतिक संकुल मंच पर प्रस्तुति करेंगे, इस दौरान अयोध्या में देश के ख्यातिप्राप्त गायकों के समागम में अमित अंजन एक छोटे शहर सिसवा बाजार से आतें है। 


इस बावत अमित अंजन सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी महाराज व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देते हुए कहते है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सनातन पुनरोत्थान की सरकार है, कलाकारों का हित इसी सरकार में निहित है, अयोध्या का सर्वांगीण विकास पूरे प्रदेश के विकास की गति तय कर रहा है सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के मंत्र को अपना कर भाजपा सरकार देश को नई दिशा दे रही है

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त