एसवीएन एकेडमी में हुये मदर-टीचर मीटिंग में माताओ ने लिया दृढ़ संकल्प


माताओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने के साथ ही अपने अपने पाल्यों के उज्ज्वल भविष्य को गढ़ने में अपनी भूमिका निभाने की दृढ़ प्रतिज्ञा
स्टेट न्यूज़ इंडिया ब्यूरो,कुशीनगर
कुशीनगर/लक्ष्मीगंज
विद्यालय के डायरेक्टर ऋषिकेश पांडे ने संस्कारों को आत्मसात करने की कला बड़े सरलतम ढंग से बताया

 एस वी एन एकेडमी लक्ष्मीगंज में  सोमवार को मदर- टीचर मीटिंग का भव्यआयोजन  किया गया, जिसमे माताओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने के साथ ही अपने अपने पाल्यों के उज्ज्वल भविष्य को गढ़ने में अपनी भूमिका निभाने की प्रतिज्ञा की। सभा को मुख्य अतिथि अमित श्रीवास्तव , विशिष्ट अतिथि  फणींद्र कुमार मिश्र, विद्यालय के डॉयरेक्टर ऋषिकेश पांडेय,प्रधानाचार्य मदन मोहन पांडेय , राजकुमार वर्मा, प्रिया गुप्ता व रेणुका राय ने बारी-बारी संबोधित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु अपने अपने विचारो को रखा।सभी लोगो ने ज्ञान विज्ञान के साथ साथ संस्कार युक्त शिक्षा देने पर बल दिया। सभा का कुशल संचालन विद्यालय की शिक्षिका  सुशीला सिंह ने किया।इस अवसर पर सुनील प्रजापति, संध्या यादव, शिप्रा मिश्रा,विपिन कुशवाहा,विनय पांडेय , अन्नपूर्णा पांडेय,आराधना पांडेय, संध्या चौरसिया,दिशा सिंह,सुशीला यादव,गुंजा मिस,अनामिका पांडेय, भोला व मिठाईलाल सहित करीब 200 की संख्या में छात्र  छात्राओं की सम्मानित माताएं उपस्थित रही।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त