एस वी एन एकेडमी में उत्साह व शादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया शिक्षक दिवस
सभी बच्चों ने शिक्षक दिवस पर हस्तनिर्मित पेपर ग्रीटिंग कार्ड, कलम व अन्य उपहार देकर शिक्षकों को सम्मानित किया । इस अवसर पर बच्चों ने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सामाजिक योगदान को इंग्लिश स्पीच व हिंदी स्पीच के माध्यम से दिया, इस अवसर पर हैंड मेड राखी कॉम्पटीशन और हैंड राइटिंग कॉम्पटीशन में आए प्रत्येक कक्षा से प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र वितरित हुआ। इस बाबत स्कूल के डायरेक्टर ऋषिकेश पांडेय ने शिक्षक दिवस की शुभकामना देते हुए उनसे आज के दिन शिक्षकों के लिए उपहार के रूप में उनसे सदैव सदमार्ग पर चलने के लिए शपथ मांगा। मदन मोहन पांडेय ( प्रिंसिपल) ने बच्चों को राधाकृष्णन जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला, राजकुमार वर्मा ( वाइस प्रिंसिपल) ने बच्चों को बताया गुरु के वचन जीवन बदलने वाले होते हैं इन्हें हीरे मोती समझ कर संजों लेना चाहिए। विद्यालय की अनुभवी शिक्षिका सुशीला सिंह ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुये कहा कि शिक्षक जब ज्ञान का द्वार खोलता है तो अपराध की दुनिया में किसी के लिए जेल का दरवाजा बंद होता है, शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों ने बच्चों को शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर मिस रेनूका , सुनील सर, शिप्रा मिश्रा, विपिन सर, अमित सिंह , दिशा सिंह, प्रिया गुप्ता, सुशीला यादव, आराधना पांडेय,संध्या , गुंजा,अनामिका पांडेय, ममता , अपर्ण व विनय कुमार पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।