घुघली नगर पंचायत में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर होगा बिरहा के महा मुकाबला का आयोजन
रिपोर्ट: पल्टू मिश्रा
महाराजगंज जनपद के घुघली नगर पंचायत में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी दिनांक 07-09-2023 और दिनांक 08-09-2023 को घुघली मिल गेट के सामने बिरहा का महा मुकाबला का आयोजन किया गया है यह बिरहा मुकाबला इतना बढ़िया होता है कि लोगों को बैठने के लिए जगह कम पड़ जाता है ।इस बार इस महा मुकाबला में और भी ज्यादा भीड़ होने कि संभावना है क्योंकि इसमें चार अलग-अलग जगहों से बिरहा गायक आ रहे हैं जिसमे देवरिया के बिरहा गायक,( राष्ट्रीय विजेता बिरहा जगत2019 ) धर्मेंद्र सोलंकी,प्रयाग राज कि बिरहा गायिका, (राष्ट्रीय विजेता बिरहा जगत2017)प्रियंका माधुरी,मोहनिया बिहार के बिरहा गायक (राष्ट्रीय विजेता बिरहा जगत2017)गुल्लू मस्ताना व आजमगढ़ की बिरहा गायिका (राष्ट्रीय विजेता बिरहा जगत2016) सरोज सरगम का आगमन हो रहा है। इस कार्यक्रम में लाखों कि संख्या में लोगों कि भीड़ होती है।इस कार्यक्रम का आयोजन गुड्डू वर्मा, दीपू वर्मा व समस्त वर्मा परिवार और समस्त मित्र गण के सौजन्य से करवाया जा रहा है।संवाददाता घुघुली जनपद महराजगंज