फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पुलिस अधीक्षक से हुयी शिकायत
सिसवा बाजार
नपा सिसवा परिषद अध्यक्ष ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर एक साजिश के तहत फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनकी सामाजिक व राजनैतिक छवि धूमिल करने के उद्देश्य से दुष्प्रचार करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
सोमवार को नगरपालिका सिसवा परिषद अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल व उनके पति गिरजेश जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर सोशल मिडिया द्वारा दुष्प्रचार करने की लिखित शिकायत एसपी से की है। उसके बाद पत्रकार वार्ता मे गिरजेश जायसवाल ने बताया कि एक नेता द्वारा मुझसे 15 लाख रुपया लिया गया है अब उससे पैसा वापस माँगने पर मेरी छवि को धूमिल करने के लिये अपने कुछ लोगों द्वारा सोशल मिडिया के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष व मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कराया जा रहा है। अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल ने बताया कि राजनीतिक द्वेष मे विरोधी नेता द्वारा मेरे खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाते हुये नोटिस भेजवा कर परेशान किया जा रहा है । परन्तु इन कृत्यो से मुझे समाज के हित मे काम करने से कोई भी डिगा नही सकता है।फेसबुक पर विजय चौधरी के नाम से एकाउन्ट बना कर दुष्प्रचार करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है।