सेंट जोसेफ्स स्कूल सिसवा में व्हाइट,ग्रीन व ग्रीन वन बेल्ट पाकर खुशी से झूम उठे विद्यार्थी


रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र 
महराजगंज/सिसवा बाजार
यूं तो खेल में पुरस्कार मिलते ही रहते हैं लेकिन जब पुरस्कार के साथ सम्मान में वृद्धि हो ऐसी स्थिति में खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं। बताते चलें कि जनपद महाराजगंज के सिसवा नगर पालिका परिषद सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को ताइकांडो प्रशिक्षक राहुल राय की उपस्थिति में विद्यालय के चेयरमैन ओए जोसेफ, विद्यालय की प्रबंधक बिन्सी जोसेफ , प्रधानाचार्य बैजू चेरियन, उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह , अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र,ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे व मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडे ने बारी-बारी से अच्छा प्रदर्शन करने वाले तथा परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले खिलाड़ियों को ग्रीन,ग्रीन वन तथा व्हाइट बेल्ट के साथ सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित किया।
व्हाइट टू येलो में अभिनंदन सिंह,जागृति सिंह, चंदन यादव, प्रिया यादव,तेजस्वी पटेल,इकरा अफरोज ,श्रेया जयसवाल व शिवम यादव को सम्मानित किया गया । इसी क्रम में येलो टू ग्रीन में आकृति जायसवाल,अदिति सिंह,अंशिका पांडेय,तृप्ति जायसवाल,आर्य गुप्ता,जिज्ञानशी जयसवाल,प्रियांशु सिंह,अंश मिश्रा,आयुष कन्नौजिया,लकी जायसवाल,शुभम यादव,अभय यादव,आयुष यादव,तनिष्का पटेल,अंकिता,अनन्या यादव व शिवम जायसवाल को सम्मानित किया गया तथा ग्रीन टू ग्रीन वन में अदिति सिंह, दीपांश सोनी व सचिन यादव को सम्मानित किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर टीचर सेक्रेटरी धनंजय मिश्र ,हिंदी प्रवक्ता अरुण श्रीवास्तव,सिनसी पीटर ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र , राधेश्याम, संजीव सर,अनिल पांडे, अजय वर्मा, पुंडरीक गुप्ता, सतीश त्रिपाठी,  दीप्ति बारीक,गंगा दुबे, उपेंद्र पांडे,  संतोष तिवारी,राजकुमार सिंह,अंचिता, सीजा चेरियन,मीनू मोहनन, बेबी थॉमस, वीरेंद्र त्रिपाठी,भुआल गुप्ता,रिंकू मारिया,अशोक प्रजापति ,प्रदीप रौनियार,ललितेश गुप्ता,अशोक पांडेय,अनूप रौनियार ,ओम प्रकाश वर्मा ,रंजना तिवारी, पूर्णिमा शाही,रमा श्रीवास्तव, मंजरी गुप्ता, संजय गुप्ता,तमजीद अली,ए०बी० सर,मेलविन सर्,आदिरा मैम,आशा मिस, आशा सुकुमारन ,श्रीदेवी, नितेश श्रीवास्तव व बेचई प्रसाद सहित विद्यालय के समस्त परिचायक गण व विद्यार्थी गण मौजूद रहे। 
उप संपादक स्टेट न्यूज़ इंडिया

Popular posts from this blog

कैरियर मेला के दौरान छात्रों को किया गया जागरूक

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त