सेंट जोसेफ्स स्कूल सिसवा के बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा एवं कला का किया गया उत्कृष्ट प्रदर्शन
रिपोर्ट:अनिल जायसवाल
आधुनिक युग विज्ञान का युग है, हमारी आंखें जहां तक भी देख सकती हैं हमें विज्ञान ही दिखाई देता है । यह विज्ञान ही है जिसने लोगों के मन से अंधविश्वास को हटा दिया है क्योंकि यह सत्यापित तथ्यों, सिद्धांतों और नियमों पर आधारित है जिसका उद्देश्य छात्रों में जिज्ञासा, वैज्ञानिक स्वभाव और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है।विज्ञान में सभी गतिविधियाँ एक विशिष्ट उद्देश्य से की जाती हैं जो विश्वसनीय और वैध तरीकों से साक्ष्य को एकत्र कर विभिन्न आयामो को नियंत्रित करके सभी को सत्य समर्पित करती है।
छात्रों द्वारा किए गए वैज्ञानिक नवाचारों, विचारों और परियोजनाओं को प्रस्तुत करने के लिए ही विज्ञान प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है। विज्ञान प्रदर्शनी के इसी क्रम में जनपद महाराजगंज सिसवा नगर पालिका परिषद स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में'ब्रेन रेन साइंस एक्सविजन' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पहल संस्था के अध्यक्ष अवधेश चौबे ,बी०एस०एस०और आर०पी०आई०सी०के प्रबंधक पंकज तिवारी,प्रधानाचार्य विवेक चौरसिया, सत्यप्रकाश तिवारी,सेंट जोसेफ स्कूल महाराजगंज के प्रबंधक सी०जे ०थॉमस व स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एन बी पाल ने किया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के नन्हे वैज्ञानिकों ने 300 से भी अधिक मॉडल बनाया था जिसकी रियल लाइफ में बहुत ही अहम भूमिका है। विज्ञान प्रदर्शनी में मेडिकल हेल्थ हेल्प, राफेल118ई डी ,राकेट, इलेक्ट्रिक ट्रेन, एयर पोलूशन, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, रेनबो, सोलर हाउस, वोल्कानो , न्यूटन डिस्क,मॉडर्न रेलवे टिकट घर, रोटेशन ऑफ डे टु नाइट, मंकी गन, होलोग्राम, हाइड्रो इलेक्ट्रिक जनरेटर, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, लाइफ साइकिल ऑफ स्टार, सोलर टाउन, स्ट्रक्चर ऑफ हार्ट, मॉडल ऑफ हीमोडायलिसिस, हाइड्रोलिक ब्रिज, कंसीक्वेंसेस ऑफ ग्लोबल वार्मिंग, लाई फाई, फ्री एनर्जी सोर्स, वाटर साइकिल ,डिफरेंट टाइप आफ सॉयल इन इंडिया ,इलेक्ट्रोप्लाटिंग रोडवेज सेफ्टी लाइट ,नेशनल पार्क इन इंडिया, अर्थक्वेक, अलार्म व पेरीलीस्कोप सहित तमाम अन्य मॉडल नन्हे वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए थे। सभी विद्यार्थी अपने द्वारा बनाए गए मॉडलों के बारे में आए हुए अतिथियों को रियल लाइफ एप्लीकेशन के साथ अच्छे ढंग से समझा रहे थे। विद्यालय के चेयरमैन ओए जोसेफ, प्रबंधक विंसी जोसेफ, प्रधानाचार्य बैजू चेरियन, अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र, ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेमसागर चौबे,मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडेय, टीचर सेक्रेटरी धनंजय मिश्र व उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह ने आए हुए सभी अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया। इस भव्य आयोजन के अवसर पर विद्यालय के नन्हे वैज्ञानिकों के साथ समस्त पत्रकार बंधु ,नगर के गणमान्य लोग ,हिंदी प्रवक्ता अरुण श्रीवास्तव,ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र , राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद,संजीव सर,अनिल पांडे, अजय वर्मा, पुंडरीक गुप्ता, सतीश त्रिपाठी, दीप्ति बारीक,गंगा दुबे, उपेंद्र पांडे, संतोष तिवारी,राजकुमार सिंह,अंचिता, सीजा चेरियन,मीनू मोहनन, बेबी थॉमस, वीरेंद्र त्रिपाठी,भुआल गुप्ता,रिंकू मारिया,अशोक प्रजापति ,प्रदीप रौनियार,ललितेश गुप्ता,अशोक पांडेय,अनूप रौनियार ,ओम प्रकाश वर्मा ,रंजना तिवारी, पूर्णिमा शाही,रमा श्रीवास्तव, मंजरी गुप्ता, संजय गुप्ता,तमजीद अली,ए०बी० सर,मेलविन सर्,आदिरा मैम,आशा मिस, आशा सुकुमारन ,श्रीदेवी, नितेश श्रीवास्तव व बेचई प्रसाद सहित विद्यालय के समस्त परिचायक गण व विद्यार्थी गण मौजूद रहे।