सैनी समाज का पंचम विवाह सम्मेलन धूमधाम से सम्पन्न,11 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे
सैनी समाज का पंचम विवाह सम्मेलन धूमधाम से सम्पन्न,11 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे
दौसा महात्मा ज्योतिबा फूले सेवा संस्थान, दौसा के तत्वावधान में पंचम विवाह सम्मेलन का आयोजन 21 फरवरी,2023 फुलेरा दोज को सैनी समाज छात्रावास, दौसा पर किया गया। मीडिया प्रभारी कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया सैनी समाज के पंचम विवाह सम्मेलन में मुख्यातिथि मंत्री मुरारीलाल मीना व महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश रहे। विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, प्रधान प्रहलाद नारायण मीना, पूर्व प्रधान लटूर मल सैनी, सैनी समाज के जिलाध्यक्ष गिर्राज प्रसाद सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश चंद सैनी आदि रहे। आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण, साफा व दुप्पटा भेंटकर सम्मान किया गया।
सचिव सुरेश सैनी भालका ने बताया कि इस दौरान मंत्री मुरारीलाल मीना ने अपने उद्बोधन में सैनी समाज के पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन में छात्रावास विकास के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की व मंत्री ममता भूपेश ने छात्रावास में पानी के लिए एक सिंगल फेज सोलर पंप व 1 लाख रुपए छात्रावास विकास हेतु नगद देने की घोषणा की।
जिला प्रमुख हीरालाल सैनी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से भाई चारा बढ़ता है। समय समय पर इस तरह के आयोजन होने चाहिए, जिससे सामाजिक सौहार्द का माहौल बने।
अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सैनी आढ़तिया ने बताया कि इस बार लगभग 11 जोडे परिणय सूत्र में बंधें। सुबह लगभग समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा 9:15 बजे बारात की अगुवानी, 10 बजे तोरण, वरमाला व आशीर्वाद समारोह सुबह 11 बजे, पाणिग्रहण संस्कार दोपहर 12 बजे से व विदाई शाम 4 बजे से आदि सभी रस्में हिन्दू रीति रिवाज से सम्पन्न हुई।
लल्लू सैनी गरुजी ने बताया कि इस दौरान सभी आगंतुको के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई थी।
सभी जोड़ो को उपहार स्वरूप बैड, आलमारी, ड्रेसिंग, फ्रिज, एलइडी, प्रेस, मथानी, पायजेब,कान की बाली, नाक का काँटा, मंगलसूत्र, चटकी, अँगूठी, दूल्हे व दुल्हन का बेस, जेगड, बर्तन, टेबिल , कुर्सी, मिक्सी, चादर ,तकिया, घड़ी, सिलाई मशीन आदि सभी जरूरतमंद सामान कन्यादान के रूप में दिए गए।
इस दौरान छोटूराम सैनी संरक्षक छात्रावास, कन्हैया लाल सैनी, गिरधारी लाल सैनी अध्यक्ष छात्रावास, गोविन्द नारायण सैनी पूर्व अध्यक्ष, गबदुराम सैनी, ईश्वर लाल सैनी, गिर्राज सैनी भांडारेज, लल्लू प्रसाद सैनी प्रबंधक, पूरणमल सैनी पार्षद, एडवोकेट रमेश सैनी, भगवान सहाय सैनी, शंकर लाल सैनी पूर्व नगर अध्यक्ष, कालूराम पटेल, मूलचन्द सैनी नगर अध्यक्ष, मोहनलाल सैनी उपाध्यक्ष, महाराज सिंह गिरदावर, प्रेम जयपुरी, डॉ रामहेत सैनी, सरपंच ओमप्रकाश सैनी गणेशपुरा, राजेश सैनी पूर्व सचिव, मीडिया प्रभारी संजय करेडिवाल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।