पंडित प्रकाश चंद्र हिंदू ने गरीबों में बांटा कंबल
रिपोर्ट :फणीन्द्र कुमार मिश्र
प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीब व असहाय लोगों को राहत पहुंचाने में मेरठ शहर के अखिल भारतीय केसरिया हिन्दू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष पंडित प्रकाश चंद्र जी अहम भूमिका निभा रहे है। गरीब व असहाय लोगों को ठंड के दिनों में परेशानियो का सामना न करना पड़े इसलिए वह कंबल बांट रहे हैं। इस बाबत उन्होंने बताया कि मुझे गरीबों में कंबल बांटकर एक अलग तरह की अनुभूति महसूस होती है जो मेरे अंदर से नकारात्मक ऊर्जा को दिन प्रतिदिन खत्म कर एक ऐसी ऊर्जा का निर्माण कर रही है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। किसी गरीब की सहायता करके मुझे बड़ी प्रसन्नता होती है। प्रसन्नता के इसी निमित्त मैं अखिल भारतीय केसरिया हिंदू परिषद के तरफ से मैं सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीओ से अनुरोध करता हूं कि उनके आसपास जो भी गरीब व असहाय दिखे,उसकी मदद जरूर करें।