कुशीनगर में छिटकी धूप और चहके चेहरे
रिपोर्ट :– महेश राव जिला संवाददाता कुशीनगर
एक सप्ताह बाद आज सहसा धूप निकलने से लोगों के चेहरे पर अति प्रसन्नता दिखी। घर में ठंड से दुबके लोग अति प्रसन्न मुद्रा में अपने –अपने कार्यो के निष्पादन के लिए घर से निकल पड़े । कोई रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी कर रहा था तो कोई चाय की चुस्कियों को लेने में मस्त था। बर्फीली हवाओं एवं एक सप्ताह से अधिक समय तक लगातार शीतलहर के कारण जो जन जीवन पर संकट की घड़ी आन पड़ी थी उससे कुछ निजात मिलने की आशा प्रबल हुई है। आज सभी धूप को देखकर आपस में चर्चा करते हुए दिख रहे थे कि लगता है अब रोज भगवान भास्कर अपना दर्शन देकर मौसम में गर्माहट लायेंगे पर उसी चर्चा में कुछ के द्वारा यह भी सुनने को मिला है कि धूप के बाद अगले दिन अधिक कोहरे के पड़ने के नाते ठंड में और बढ़ोत्तरी होने की संभावना बढ़ जाती है। वैसे प्रकृति के स्वरूप की भविष्यवाणी बहुत सही नही होती फिर भी आज की ताजी धूप लोगों के दिलोदिमाग पर जो राहत की सांस प्रदान की है उसे देख कर प्रतीत हो रहा था कि जन जीवन पर से प्रकृति की कहर से कुछ छुटकारा मिलने की उम्मीद की जा सकती है।