जनपद कुशीनगर में अति श्रद्धा और विश्वास के साथ धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति का त्यौहार


रिपोर्ट: महेश राव जिला संवाददाता कुशीनगर
कुशीनगर
 आज संपूर्ण जनपद में लोगों ने अति श्रद्धा और विश्वास के साथ सूर्य उपासना का त्यौहार मकर संक्रांति को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। सुबह होते ही लोग स्नानकर सूर्यदेव को अर्घ्य देते हुए जनपद केविभिन्न मंदिरों में देवी–देवताओं के श्रीचरणों में माथा टेक कर सुख–शांति के लिए प्रार्थना करते हुए नजर आए। जनपद की प्रसिद्ध नदियों के घाटों पर सुबह से ही स्नानार्थियों का ताता लगा रहा।इस अवसर पर हिंदू धर्मावलंबी श्रद्धालु जन द्वारा अपने पितरों को याद कर उनके नाम पर पुरोहितों द्वारा मंत्रोचार के साथ तमाम चीजों का अर्पण भी किया गया। लोग दान– उपादान के द्वारा दीन दुखियों की सहायता करते दिखे।  कई जगह सहभोज का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें जातिगत भेदभाव को भुलाकर लोग गुड,तिल और अन्य कई चीजों से बनी हुई लाई एवं खिचड़ी का आनंद लेते हुए भाई–चारे का भाव प्रस्तुत करते दिखे।कहीं–कहीं लोग पतंगबाजी करते हुए भी दिख रहे थे जिसमें बच्चों की बाहुल्यता थी। तरह–तरह की रंगों के गगनचुम्मी पतंगों का दृश्य बरबस ही लोगों का ध्यान अपने तरफ आकृष्ट करने वाला था। बाजार में खिचड़ी के शुभावसर पर बनने वाली मिष्ठानो का नजारा मनमोहक था जिसको खरीदारी करने और खाने वालों का ताता लगा हुआ था।
आज भारतीय सेना दिवस भी था जिस पर लोग अपने देश के जवानों  के प्रति गर्व की अनुभूति करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते दिखे।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त