उत्तर प्रदेश सरकार मुद्दों को सुलझाने के लिए कर रही वार्ता::सीपी चंद एमएलसी


रिपोर्ट:फणीन्द्र कुमार मिश्र
महाराजगंज 
 जनपद महाराजगंज के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा एमएलसी सीपी चंद ने कहा है कि मनरेगा योजना अंतर्गत मोबाइल मॉनिटरिंग व्यवस्था से कार्यों में हो रही दिक्कतो के मुद्दे को लेकर ग्राम प्रधान प्रदर्शन कर रहे हैं ।इस संबंध में जिलाधिकारी से बात हुई है  तथा उन्होंने कहा  है कि बहुत से गांवो में नेटवर्क संबंधित दिक्कतें आ रही हैं जिनमे से 18 गांवो को हम लोगों ने पहले ही चिन्हित कर लिया है । यह केन्द्र सरकार की व्यवस्था है, पारदर्शिता लाने के लिए इस आदेश का पालन किया जा रहा है लेकिन जो दिक्कते आ रही है वो सरकार के संज्ञान में भेजी जा रही है ताकि ऑफलाइन व्यवथा  की जा सके।जल्द ही समस्या का समाधान करा लिया जाएगा ।एमएलसी सीपी चंद ने आगे कहा कि सरकार प्रधानों के साथ खड़ी है। जल्द ही समस्या का समाधान करा लिया जाएगा।

Popular posts from this blog

कैरियर मेला के दौरान छात्रों को किया गया जागरूक

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त