राष्ट्रीय कवि चौपाल के साहित्यकार एवं कवियों ने बढ़ाया दौसा जिले का मान


रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र
दौसा
    राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा दौसा जिले के 5 साहित्यकार एवं कवियों की कृतियों को प्रकाशनार्थ चयनित किया गया है ।
राष्ट्रीय कवि चौपाल, दौसा जिला अध्यक्ष कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि इनमें बाल साहित्य के लिए वरिष्ठ साहित्यकार शिवचरण भंडाना की कृति "ये नन्हे देशभक्त" का चयन किया गया है । गौरतलब है कि शिवचरण भंडाना विगत 35 वर्षों से निरंतर लेखन कार्य करते आ रहे हैं एवं उनकी रचनाएं देश के प्रमुख समाचार पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं । साथ ही श्री भंडाना विगत 30 वर्षों से आकाशवाणी के भी नियमित वार्ताकार हैं । अभी हाल ही में सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर "ब्राह्मण रत्न" से भी अलंकृत किया गया था । 
इसी कड़ी में बाल साहित्य के लिए ही उत्कर्ष नारायण रावत की पांडुलिपि "किट किट का चश्मा" एवं युवा कवि व वरिष्ठ अध्यापक धर्मेन्द्र कुमार सैनी की कृति "छोटी अन्नू" का चयन भी अकादमी द्वारा किया गया है।  इसी तरह काव्य विद्या के लिए वरिष्ठ कलमकार व शिक्षक बुद्धि प्रकाश महावर "मन" की कृति "वीरांगना झलकारी बाई" एवं डॉ. निर्मला शर्मा की कृति "कब तक चुप रहूंगी" का चयन राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा किया गया है । ये सभी साहित्यकार राष्ट्रीय कवि चौपाल के माध्यम से जुड़कर काव्य के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। 
 दौसा जिले से 5 साहित्यकार एवं कवियों का चयन होने पर जिले के साहित्यकार एवं कवियों ने सभी साथियों को बधाइयां प्रेषित करते हुए कहा कि आपकी लेखनी ने दौसा जिले का मान बढ़ाया है जो हमारे लिए गर्व की बात है।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त