पकड़ियार बाजार में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का भव्य उद्घाटन
रिपोर्ट:–महेश राव जिला संवाददाता कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के पकड़ियार बाजार अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर धीरज कुमार ने अपने कर कमलों द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ग्राहक सेवा के संचालक वसीम अहमद पुत्र आशिक अली ने अपने वक्तव्य में बताया की उक्त सी. एस .पी. को खोलने का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय जनता को सेवा प्रदान करना है। इस ग्राहक सेवा केंद्र के खुल जाने से क्षेत्रीय जनता को सुदूर बैंक तक नहीं जाना होगा और उनके कार्यों का निष्पादन इस केंद्र के जरिए होता रहेगा। स्टेट बैंक के इस ग्राहक सेवा केंद्र के खुल जाने से लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है।