शीत लहर की कहर से जन जीवन अस्त–व्यस्त,सड़कों पर पसरा सन्नाटा
रिपोर्ट: महेश राव जिला संवाददाता कुशीनगर
अति ठंड के कारण जनपद में जन जीवन दूभर हो गया है। जहां भीड़ का आलम होता था वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। घर से निकलते ही अत्यधिक गलन एवं बर्फीली हवाओं से शरीर में सिहरन होने लगती है। यातायात प्रभावित हुआ है जिसके कारण सड़के वीरान दिख रहीं हैं। जनपद के मुख्य बाजार शाम ढलते ही बंद हो जाते हैं। लोग ठंड से बचाव के लिए घर में दुबके हुए आग का सहारा लेते नजर आते हैं। रात में आवाजाही करने वाले मुसाफिरों एवं फुटपाथ पर जीवनयापन करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। अधिक कोहरे के कारण धुंध जैसी स्थिति बनी रहती है। खेती-बाड़ी का काम करने वाले किसानों और ऐसे लोग जो रोज मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं उनके समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है।अलाव की कहीं– कहीं व्यवस्था होने से लोगों को कुछ राहत मिल रही है परंतु इसमें और वृद्धि की आवश्यकता है। अस्पतालों में ठंड से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिसमें बच्चों और वृद्ध लोगों की बाहुल्यता रहती है। यदि ठंड का प्रकोप यूं ही दिन प्रतिदिन जारी रहा तो अति विकट परिस्थिति उत्पन्न हो जाएगी।