भक्ति और आस्था का केंद्र माधव प्रभु मंदिर,जहां पूजन –अर्चन करने से पूरी होती मन की मुरादें


रिपोर्ट ; महेश राव जिला संवाददाता –कुशीनगर 
कुशीनगर –बरवारतनपुर
जनपद कुशीनगर के खड्डा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा बरवारतपुर में स्थित माधव प्रभु मंदिर वर्षों से लोगों का आस्था का केंद्र बना हुआ है। मंदिर में स्थित श्रीराम माता जानकी ,  भगवान शिव पार्वती एवं अन्य देवी–देवताओं के प्रतिमाओं के समक्ष लोग पूजन अर्चन कर अपनी मन की मुरादों को पूर्ण करते हैं। मंदिर में वर्षों से प्रत्येक मंगलवार को भजन– कीर्तन का क्रम चला आ रहा है।कहा जाता है कि सच्चे मन से जो भी श्रद्धालु माथा टेक कर पूजन अर्चन करते हैं उनकी मन की मुराद अवश्य पूरी होती है। साधु सन्यासी गण के लिए मंदिर का भंडारा सदा खुला रहता है। मंदिर के प्रांगण में रोगों से मुक्ति दिलाने के लिए माता तुलसी के पौधे की अनुपम छवि मंत्र मुग्ध कर देती है। मंदिर के पुजारी  बाबा रामप्रीत दास जी ने अपने विशेष वार्ता में बताया कि मंदिर में नित्य पूजन अर्चन करने वाले भक्त गण का तांता लगा रहता है जहां लोग माथा टेक कर अपने मन की मुरादे पूरी करने के लिए प्रार्थना करते हैं।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त