वाहन चालकों को घुघली थाना प्रभारी ने जागरूक कर दिलायी शपथ


रिपोर्ट :फणीन्द्र कुमार मिश्र
महराजगंज/घुघुली
जनपद महराजगंज के घुघली थाना प्रभारी व घुघली नगर चौकी प्रभारी ने नगर के सुभाष चौक पर आज शाम यातायात नियमों के पालन के लिए लोगों को जागरूक कर शपथ दिलायी।इस बाबत थाना प्रभारी घुघली नीरज रॉय ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि सीएम योगी जी बार-बार बता रहे हैं कि कोरोना काल में जितनी मौतें हुई हैं उससे अधिक मौतें प्रत्येक वर्ष सड़क दुर्घटना में हो जाती हैं, जो बेहद दुखद है।उन्होंने जनपद के आंकड़े को साझा करते हुए कहा कि इस वर्ष जनपद में 285 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई, इसकी तुलना में कोरोना के कारण कुल 146 मौतें हुईं। थाना प्रभारी नीरज रॉय ने आगे बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रति अधिक संवेदनशील होने की जरूरत है। वहीं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सामूहिक व एकीकृत प्रयास की जरूरत है। नगर चौकी प्रभारी अंकित सिंह ने बताया की वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग सभी वाहन चालकों के लिए बेहद जरूरी है। इस दौरान तमाम वाहन चालक व घुघली थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त