कुशीनगर का एएनएम सेंटर और देवरिया से संचालन , दो जनपदों के मध्य फंसने से सेंटर में वर्षों से लटका ताला


 रिपोर्ट:–महेश राव जिला संवाददाता– कुशीनगर
कुशीनगर–भैंसहां 
   सूबे की योगी सरकार स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने की गरज से जहां तमाम जनकल्याणकारी योजना संचालित कर रही है वही दो जनपदों के बीच मे फंसा एएनएम सेंटर पर दस वर्षों से झूल रहा ताला सरकार के नेक नीयत पर पानी फेर रहा है। इसके जिम्मेदार सूरदास बने बैठे है। गौरतलब हो कि जनपद के कसया तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा भैसहाँ में वर्ष 2008 में एएनएम सेंटर का निर्माण हुआ था। उस समय से ही एएनएम सेंटर देवरिया जनपद के देसही देवरिया सीएचसी से संचालित हो रहा है, जबकि यह एएनएम सेंटर कुशीनगर जनपद में स्थित  हैं। बताया जाता है कि निर्माण के शुरुआती दौर में एक वर्ष तक इस सेंटर पर एएनएम की तैनाती रही। इसके बाद इस सेंटर पर ऐसे ताला लगा कि आज तक वह  लटक रहा है। वर्तमान समय मे  एएनएम सेंटर पर एएनएम नही बैठती है जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं के लिए कुशीनगर जनपद के हाटा व कसया सीएचसी पर भटकना पड़ता है। ग्रामीणों ने इसकी जब शिकायत कुशीनगर स्वास्थ्य विभाग से किया तो पता चला कि एएनएम सेंटर देवरिया जनपद से संचालित हो रहा है। इसके बाद ग्रामीणों ने देवरिया व कुशीनगर के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों सहित कुशीनगर के जनप्रतिनिधियों से सेंटर संचालित करने की गुहार लगाई लेकिन किसी ने ग्रामीणों की गुहार नही सुनी। बीते दिनों मरम्मत व झाड़-झंखाड़ से पटा एएनएम सेंटर को देख ग्रामप्रधान से ग्रामीणों ने शिकायत की। ग्रामप्रधान ने सेंटर के मरमत सहित साफ-सफाई का कार्य कराकर कुशीनगर के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों से संचालन की बात रखी लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिए की उक्त एएनएम सेंटर देवरिया जनपद से संचालित हो रहा है।  ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने देवरिया स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार सेंटर को संचालित करने के बावत अब तक कोई पहल नही किये। ग्रामीणों का कहना है कि दो जनपदों के पाट में फंसे एएनएम सेंटर पर 10 वर्षो से ताला लटक रहा है। इस सम्बंध में जानकारी के लिए जब कुशीनगर सी एमओ डाॅ. सुरेश पटारिया से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया। बताया जाता है कि सीएमओ दूरभाष पर किसी से वार्ता नही करते है। सीएमओ देवरिया राजेश झां ने कुशीनगर जनपद में स्थित एएनएम सेंटर को लेकर पहले तो अनिभिज्ञता जताई और कहा कि इस तरह की कोई जानकारी मुझे नही है लेकिन यदि ऐसा है तो दोनों जनपद के बंटवारे में पहल के अभाव में उक्त एएनएम सेंटर देवरिया में ही रह गया होगा। आगे कहा कि जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रहा हूँ, अभी कोई जानकारी आपको देने में अक्षम हूँ, हाँ' प्रार्थना पत्र वहाँ से मिले तो आगे की कार्यवाही करने का प्रयास करूंगा।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त