संदिग्ध परिस्थिति में साधु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
रिपोर्ट:प्रेमसागर चौबे
जनपद महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र में एक साधू की संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलाने पर सनसनी फ़ैल गई है।बताते चले कि पनियरा थाना क्षेत्र के बेनीगंज टोला ओडवलिया में मंगलवार की सुबह एक जमीन की पंचायत होनी थी लेकिन पंचायत से पहले ही 56 वर्षीय अमेरिका यादव (साधू) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पत्नी ने जहर खिलाने का आरोप लगाकर मामले को दूसरा मोड़ दे दिया है | वही पुलिस पूरे प्रकरण की जाँच में जुट गई है |मिली जानकारी के अनुसार 56 वर्षीय अमेरिका कुछ वर्ष पूर्व साधु बन गया था। वह अपने परिवार से अलग होकर अपने छोटे भाई के साथ रहता है। साधु की पत्नी व दो बेटी हैं। जिनके नाम पैतृक जमीन थी और उन्होंने उनके नाम बैनामा कर दिया है। उस जमीन की पंचायत मंगलवार की सुबह होनी थी। पत्नी बिलारी देवी उनकी दो बेटियों ने अमेरिका को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।