ग्राम चौपाल की सभा में ग्राम की समस्याओं का किया गया समाधान


रिपोर्ट: महेश राव जिला संवाददाता कुशीनगर
कुशीनगर–बरवारतनपुर
   आज दिनांक 13/01/2023 दिन शुक्रवार को खड्डा ब्लॉक के ग्राम सभा बरवारतनपुर में ग्राम  सभा की समस्याओं के निदान के लिए चौपाल कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान संजय राव , सचिव पवन राव , नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार, कृषि अधिकारी उमेश कुमार की देख –रेख में कई समस्याओं को सुनते हुए उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया। ग्राम सभा के उत्थान के लिए कई विचार आए जिनको साकार करने के लिए ग्रामसभा के जिम्मेदार लोगों ने वचन दिया। चौपाल में ग्राम प्रधान संजय राव , सचिव पवन राव ,नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार , कृषि अधिकारी उमेश कुमार , सफाई कर्मी ,महिला मेठ,पंचायत सहायक एवं कोटेदार की भूमिका अति प्रशंसनीय रही। उपरोक्त कार्यक्रम में ग्रामीणों की उपस्थिति सराहनीय रही।

Popular posts from this blog

कैरियर मेला के दौरान छात्रों को किया गया जागरूक

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त