गोरखपुर में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के अविष्कारक डा०काउंट सीजर मैटी का मनाया गया जन्म दिवस


रिपोर्ट:ठाकुर सोनी  
गोरखपुर
 आज आल इंडिया इलेक्ट्रो होम्योपैथ डाक्टर्स एसोसिएशन एवं अखिल भारतीय इलेक्ट्रो होम्योपैथ्स गण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डा०काउंट सीजर मैटी जी का 214वां जन्म दिवस गोरखपुर के नेपाल क्लब में मनाया गया। 
     जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी डॉक्टर संजय कुमार निषाद जी रहे। समारोह में अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डा कृष्ण कांत चंद्र मिश्र जी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डा०मैटी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ।इस अवसर पर अखिल भारतीय इलेक्ट्रो होम्योपैथ्स गण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा०आर यल यादव डा०मैटी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए माननीय मंत्री जी से इलेक्ट्रो होम्योपैथी की शासकीय स्तर पर मान्यता हेतु प्रार्थना पत्र सौंपा। बस्ती से पधारे डा०अनिल कुमार श्रीवास्तव जी ने बताया कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति विगत सौ वर्षों से अधिक समय से भारत में है परन्तु शासन द्वारा इलेक्ट्रो होम्योपैथ्स चिकित्सकों को प्रताड़ित किया जाता है। इसी क्रम में गोण्डा से पधारे डा०ए सी त्रिपाठी ने भी मंत्री जी को इलेक्ट्रो होम्योपैथी की वर्तमान दशा से अवगत कराया। सभा को डा०डी पी गोरखपुरी (गोरखपुर), डा०राघवेन्द्र सिंह (कुशीनगर), डा०एस एस पटेल (महाराजगंज), डा०एच एन लाल(गोरखपुर) आदि ने संबोधित किया।  इस अवसर पर डा०एस के पाठक, डा०एस के कुशवाहा, डा०आर एल यादव, डा०एम के मद्धेशिया, डा०संजय कुमार जायसवाल, डा०डी के जायसवाल, डा०आर के मिश्र, डा०आर के सिंह, डा०अजय शर्मा, डा०उमेश प्रजापति, डा०यशवंत सोनकर, डा०एस के पाल, डा०पुरूषोत्तम राजभर, डा०अहमद रजा, डा०राजेन्द्र कुमार, डा०जी यन यादव, डा०एन के त्रिपाठी, डा०एम के शर्मा, डा०एस के मिश्र जी सहित पुर्वांचल के कई गणमान्य चिकित्सक उपलब्ध रहे।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त