आमने सामने की टक्कर मेंएक की मौत, दूसरा गंभीर घायल


रिपोर्ट# प्रेम सागर चौबे
महराजगंज सिसवा बाजार
कोठीभार जनपद महराजगंज के थाना कोठीभार क्षेत्र अंर्तगत सिसवा कस्बे के बाईपास सड़क पर रविवार की रात में बाईक व स्कार्पियों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक की मौके बारदात पर मौत
हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला
अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक वार्ड नंबर 12 सेनानी नगर निवासी जसवीर 22वर्ष व अंशु 21वर्ष दोनों संस्कृत पाठशाला के पास से बाईक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, जैसे ही बाईपास रोड पर स्थित अशर्फी अतिथि भवन के सामने पहुंचे तभी सामने से आ रही स्कार्पियो से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे बाईक के परखच्चे उड़ गये और मौके पर ही जसवीर की मौत हो गई और अंशु गंभीर रुप से घायल हो गया जिसका ईलाज चल रहा है l

Popular posts from this blog

कैरियर मेला के दौरान छात्रों को किया गया जागरूक

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त