राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मताधिकार के प्रयोग की दिलाई गयी शपथ


रिपोर्ट:अमित भारती
भिटौली,महराजगंज
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित में प्राचार्य डा.अजय कुमार दुबे ने छात्र छात्राओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई।इस मौके पर संरक्षक डा.अजय पांडेय,कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र पटेल, सुशील शुक्ल, योगेश कुमार दुबे,अभिनव सिंह,हैपी सिंह, आशीष गिरी,दीपक मणि, अमित यादव, प्रेमचंद, बृजेश्वर सिंह,अजय यादव व निरंजना त्रिपाठी सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाओ की उपस्थिति रही।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त