राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीना ने किया कमांडों डिफेंस एकेडमी का उद्घाटन
रिपोर्ट:फणीन्द्र कुमार मिश्र
दौसा जिले के बांदीकुई क्षेत्र के प्रतापपुरा गाँव में गाँवो के बच्चों को सेना में भेजने के लिए तैयार करने हेतु कमांडो डिफेंस एकेडमी का उद्घाटन मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक जीआर खटाना बांदीकुई, विजय सिंह बैंसला सरपंच, चरण सिंह बैंसला किसान नेता आदि थे।शिम्भूदयाल मीना के नेतृत्व में निर्मित इस डिफेंस एकेडमी में अनेक विशेषताओं का समावेश है। जिससे पढ़ने वाले बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। सबसे बड़ी बात है कि एकेडमी के कोच आजाद कसाना है जो कि नेशनल एथलीट है। व्यवस्थापक घनश्याम मीणा ने बताया कि कमांडो डिफेंस एकेडमी में आर्मी, अग्निवीर, एसएससी, जीडी, सभी प्रकार की फोर्स, पुलिस की तैयारी करवाई जाएगी। यह डिफेंस एकेडमी बांदीकुई क्षेत्र की पहली डिफेंस एकेडमी है। इस बाबत संचालक राधेश्याम फौजी ने बताया कि हमने शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे बढाने के लिए यह डिफेंस एकेडमी खोली है, जिसमे गरीब बच्चों को फीस में छूट दी गई है और अनाथ बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह डिफेंस एकेडमी खोलकर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा को निखारने का जो काम कमांडो डिफेंस एकेडमी कर रही है उसके लिए राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा व बांदीकुई विधायक जी आर खटाणा ने तारीफ की ओर कहा कि इस तरह भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए अनेक प्रतिभाएँ निखर कर आएंगी। उद्घाटन के दौरान सदानंद बैंसला, राहुल यादव, ओपी बैरवा, पंकज सरपंच, पायलट मीणा रामदयाल ग़दर, नाथूलाल पूर्व सरपंच गाडरवारा, कैलाश डीलर, राजेश मीणा युवा नेता धूदीराम जयसिंह मानवता किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।