जनपद में मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर स्नानार्थी श्रद्धालु जन का उमड़ा आस्था का सैलाब
रिपोर्ट् :– महेश राव जिला संवाददाता कुशीनगर
आज माघ मास की मौनी अमावस्या तिथि के शुभ अवसर पर जनपद में पावन नदियों के घाटों पर मेले का दृश्य था , जहां उनके पवित्र जल में स्नान करने वाले श्रद्धालु जनों का सैलाब उमड़ता दिखा। लोग सुबह से छोटी गंडक के विभिन्न घाटों तथा पतित पावन माता नारायणी नदी के पावन जल में डुबकी लगाकर शरीर और मन को पवित्र करते दिखे। स्नान के बाद गौ दान एवं दीन –दुखियों की मदद का सिलसिला जारी रहा। जनपद में मां नारायणी नदी के पावन घाट पनियहवा का दृश्य सबसे मनमोहक रहा। यहां पर ब्रह्म मुहूर्त से ही स्नान के लिए लोगों का तांता लगा रहा। लोग ठंड की परवाह न करते हुए अति उमंग के साथ स्नान कर खुद को पावन करते दिख रहे थे। वैसे तो मां नारायणी कुंभ मेले के तत्वाधान में दिनांक 19/01/2023 दिन बृहस्पतिवार से ही संत समाज द्वारा मां नारायणी नदी की पावन आरती , सत्संग का कार्यक्रम एवं समाजसेवी जन द्वारा भंडारे का आयोजन आकर्षण का केंद्र बना हुआ था , परंतु आज का दृश्य मन को मुग्ध कर देने वाला था।