एस बी आई शाखा प्रबंधक सत्य कुमार ने व्यापारियों के साथ की बैठक
रिपोर्ट:ठाकुर सोनी
व्यापारियों के साथ शाखा प्रबंधक शाखा प्रबंधक सत्य कुमार ने एक मीटिंग की जिसमें उन्होंने व्यापारियों के समक्ष अपनी बात रखी और कहा कि आप किसी को जो भी बैंक संबंधित समस्याएं हैं वह आप हम को अवगत कराएं हम उसका निदान करेंगे इस कार्यक्रम में व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्याओं को एसबीआई में भीड़,लोन, मुद्रा लोन और कई विषयों को रखा उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हर समस्या का निवारण हम करेंगे। इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल विंध्याचल अग्रहरि उमेश बेरीवाला सुनील अग्रवाल रतन गुप्ता गौतम जोशी मनोज श्रीवास्तव संतोष वर्मा शत्रुघ्न जयसवाल अब्दुल वहाब अतीक भाई अब्बासी अनिल मद्धेशिया अमित जायसवाल अमरजीत सिंह अमरिंदर सिंह रवि मद्धेशिया राजा भाई संतोष लोहिया आदि व्यापारियों पदाधिकारी मौजूद थे।