खिली धूप तो खिल गईं विद्यालयों की शिशु वाटिकाएं , पठन-पाठन का कार्यक्रम हुआ जारी
रिपोर्ट:– जिला संवाददाता महेश राव कुशीनगर
लगभग एक पखवाड़े के बाद जनपद के सभी विद्यालयों मे खिली धूप के कारण पुनः रौनकता लौट आई। काफी दिन से घर पर बैठे विद्यार्थी गण विद्यालयों की ओर रुख करते दिखे। पठन-पाठन का कार्यक्रम फिर से जारी हो गया। वैसे तो बंद विद्यालयों के कारण विद्यालय एवं छात्र –छात्राओं की शिक्षा का काफी ह्रास हुआ परंतु विधना के विधान के सामने किसी की नहीं चलती। शीतलहर में ’जान है तो जहान है’ की बात को देखते हुए विद्यालयों को बंद करना अनिवार्य था।