खिली धूप तो खिल गईं विद्यालयों की शिशु वाटिकाएं , पठन-पाठन का कार्यक्रम हुआ जारी


रिपोर्ट:– जिला संवाददाता महेश राव कुशीनगर
कुशीनगर
  लगभग एक पखवाड़े के बाद जनपद के सभी विद्यालयों मे खिली धूप के कारण पुनः रौनकता लौट आई। काफी दिन से घर पर बैठे विद्यार्थी गण विद्यालयों की ओर रुख करते दिखे। पठन-पाठन का कार्यक्रम फिर से जारी हो गया। वैसे तो बंद विद्यालयों के कारण विद्यालय एवं छात्र –छात्राओं की शिक्षा का काफी ह्रास हुआ परंतु विधना के विधान के सामने किसी की नहीं चलती। शीतलहर में ’जान है तो जहान है’ की बात को देखते हुए विद्यालयों को बंद करना अनिवार्य था।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त