श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित हुए फिल्म अभिनेता व जनपद प्रतिनिधि रविंद्र कृष्णचंद्र सिसोदिया (ठाकूर)


रिपोर्ट:अशोक गुज्जर
चंबल नदी के किनारे सगस बावजी महाराज के प्रांगण में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा पंडित ईश्वर लाल जी शर्मा के मुखारविंद से आज समापन इस अवसर पर कथा प्रवक्ता ने फिल्म अभिनेता रविंद्र ठाकूर को साफा पहनाकर स्वागत किया। जनता ने प्यार और आभार प्रकट किया। इस के अलावा भी मिनावदा, बरसी ईस के अलावा कई गांव में मकर सक्रांति के पावन पर्व पर भागवत महापुराण की पूर्णाहुति व समापन हुआ। इन सभी जगहों पर उपस्थित होकर भागवत मैया का आशीर्वाद प्राप्त किया है।और लोगो की सुख शांती के लीये रविंद्र कृष्णचंद्र सिसोदिया (ठाकूर) ने प्रार्थना की ।

Popular posts from this blog

कैरियर मेला के दौरान छात्रों को किया गया जागरूक

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त